T20 World Cup की मेजबानी करने वाला बोर्ड हुआ दिवालिया! क्रिकेट की दुनिया में पहली बार ICC मेंबर ने उठाया ऐसा कदम

T20 World Cup की मेजबानी करने वाला बोर्ड हुआ दिवालिया! क्रिकेट की दुनिया में पहली बार ICC मेंबर ने उठाया ऐसा कदम
यूएसए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का संयुक्‍त मेजबान था

Story Highlights:

यूएसए क्रिकेट ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी की थी.

यूएसए क्रिकेट ने चैप्‍टर 11 के तहत खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है.

पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करने वाले यूएसए क्रिकेट बोर्ड दिवालिया हो गया हैं. यूएसए क्रिकेट ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है. क्रिकबज के अनुसार क्रिकेट की दुनिया में पहली बार आईसीसी के किसी मेंबर बोर्ड ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए चैप्‍टर 11 के तहत आवेदन किया है. 

यूएसए क्रिकेट ने खुद को दिवालियापन घोषित करने के लिए क्‍यों उठाया बड़ा कदम?

यूएस क्रिकेट का अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज  के साथ विवाद चल रहा है और अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज के साथ उनके विवाद को लेकर सुनवाई होने वाली है, जिसके शुरु होने से पहले बोर्ड ने यह कदम उठाया. सुनवाई शुरु होने से कुछ मिनट पहले ही यूएसए क्रिकेट के वकील ने कोर्ट को दिवालियापन की जानकारी दी, जिसके बाद सुनवाई को तुरंत रोक दिया गया.


क्‍या यूएसए क्रिकेट बोर्ड से जुड़े प्‍लेयर्स का करियर खत्‍म हो गया?

अमेरिका की टीम को अगले साल  टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, मगर बोर्ड के खुद को दिवालिया घोषित करने के बाद अब टीम टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेगी या नहीं, यह भी देखना होगा. बोर्ड  के इस कदम से प्‍लेयर्स के करियर पर भी खतरा मंडराने लगा. यूएसए क्रिकेट से करार करने वाले या फिर माइनर और मेजर लीग से जुड़े प्‍लेयर्स की परेशानियां बढ़ सकती है.


अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज ने यूएस क्रिकेट पर क्‍या आरोप लगाया?

क्रिकबज के अनुसार अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज के एक प्रतिनिधि का कहना है कि यूएसए क्रिकेट को शुरुआती सुनवाई के बाद इस मामले के परिणाम का पहले से आभास हो गया था और उन्होंने अपने प्लेयर्स के हितों की बिल्कुल भी परवाह नहीं की.