IND vs WI: 'जोखिम भरे फैसले लेने पड़ते हैं', वेस्ट इंडीज को मात देने के बाद शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

IND vs WI: 'जोखिम भरे फैसले लेने पड़ते हैं', वेस्ट इंडीज को मात देने के बाद शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा
फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया है

भारत ने 7 विकेट से धूल चटाई

केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया 121 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 58 रन बनाने थे. ऐसे में केएल राहुल ने फिफ्टी ठोक टीम इंडिया 2-0 से सीरीज में जीत दिला दी. शुभमन गिल ने घर पर कप्तानी में शानदार शुरुआत की और घर पर सीरीज जीत दिलाई है. जीत के बाद शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पर बड़ा बयान दिया.

सही फैसले लेना

कप्तान के रूप में, मुझे हर स्थिति में सही फैसला लेना होता है. मैं कोशिश करता हूं कि उस समय जो सबसे अच्छा निर्णय हो, वही लूं. कभी-कभी जोखिम भरे फैसले भी लेने पड़ते हैं, जैसे कि कौन सा खिलाड़ी रन बना सकता है या विकेट ले सकता है.

फॉलो-ऑन का फैसला

हम 300 रन आगे थे. हमने सोचा कि अगर हम 500 रन भी बनाते हैं और पांचवें दिन 6-7 विकेट लेने हों, तो वह दिन हमारे लिए मुश्किल हो सकता है. इसलिए, हमने फॉलो-ऑन कराने का फैसला किया.

नीतीश रेड्डी को मौका

इस मैच में नीतीश रेड्डी को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला. हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी सिर्फ विदेशी दौरों पर ही खेलें. इससे उन पर दबाव पड़ता है. हम कुछ खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं, जो विदेश में हमें जीत दिला सकें, क्योंकि यह हमारे लिए चुनौती रही है.

टीम इंडिया का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से दी मात