IND vs WI : शुभमन गिल ने पहली बार जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs WI : शुभमन गिल ने पहली बार जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing XI
टॉस के दौरान शुभमन गिल और रोस्टन चेज

Story Highlights:

IND vs WI, 2ND Test : भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली मे दूसरा टेस्ट

IND vs WI, 2ND Test : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs WI, 2ND Test : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच राजधानी दिल्ली में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में या चुके हैं तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग xi सामने आ गयी है.

भारत और वेस्ट इंडीज के कितने टेस्ट हो चुके हैं ?

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अभी तक 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया के नाम 23 टेस्ट जीत तो वेस्ट इंडीज के नाम 30 टेस्ट जीत दर्ज हैं. जबकि 47 मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम साल 1984 के बाद से लेकर अभी तक भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, जबकि वेस्ट इंडीज की टीम साल 1948 के बाद से अब 13वीं बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है.

टीम इंडिया की Playing XI :-  यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

वेस्ट इंडीज की  Playing XI :- जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथानाज़, शे हॉप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स. 

रोहित और कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं, गांगुली ने क्या कहा ?