Karun Nair : वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. अजीत अगरकर वाली चयनसमिति ने आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर को एक सीरीज के बाद फिर से बाहर कर दिया. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर करुण ने टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन इंग्लैंड दौरे पर बल्ला खामोश रहा तो उनको अब बाहर कर दिया गया. जिसके चलते माना जा रहा है कि अब करुण नायर का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है.
14 पारी में भी नहीं बने 300 रन
करुण नायर का जब इंग्लैंड दौरा खराब गया, तभी से संकेत मिलने लगे थे कि उनका टेस्ट करियर भी इसके साथ समाप्त हो गया है. करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के ही खिलाफ चेन्नई के मैदान में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद फिर वह कभी शतक ही नहीं लगा सके. भारत के लिए करुण नायर अभी तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 15 पारियों में सिर्फ 579 रन दर्ज हैं. यानि साल 2016 में 303 रन की नाबाद पारी निकाल दे तो बाकी 14 पारियों में मिलाकर भी उनसे 300 रन नहीं बन सके.
करुण की जगह किसे मिला मौका
अजीत अगरकर ने अब उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया है. करुण नायर को बाहर करने का कारण बताते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि हमें करुण नायर से ज्यादा की उम्मीद थी. सिर्फ एक पारी नहीं हो सकती
नायर नहीं बन सके नायक
करुण नायर ने भारत के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया और फिर साल 2017 में वह टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के चलते करुण टेस्ट में जगह नहीं बना सके और जब इन दोनों ने संन्यास लिया तो आठ साल बाद करुण की वापसी हुई थी, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके. नायर के नाम 120 फर्स्ट क्लास मैचों में 8675 रन दर्ज हैं और वह टेस्ट टीम इंडिया नायक नहीं बन सके.