दिल्ली की पिच को लेकर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, खुद की गेंदबाजी पर बोले- कई बार मुश्किल होती है जब...

दिल्ली की पिच को लेकर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, खुद की गेंदबाजी पर बोले- कई बार मुश्किल होती है जब...
5 विकेट हॉल लेने के बाद कुलदीप यादव का रिएक्शन

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने विकेट को धीमा बताया

कुलदीप ने कहा कि उन्हें काफी ताकत लगानी पड़ी

कुलदीप यादव ने 15वें टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कमाल कर दिया. इस गेंदबाज के 5 विकेटों की बदौलत वेस्ट इंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढेर हो गई. गिल एंड कंपनी ने फिर फॉलोऑन दिया. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तब वेस्ट इंडीज ने 2 विकेट गंवा 173 रन बना लिए. हालांकि वेस्ट इंडीज की टीम अभी भी 97 रन पीछे हैं.

वेस्ट इंडीज ने अच्छी बैटिंग की

कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज बैटर्स की तारीफ की और कहा कि, उन्होंने शानदार बैटिंग की. हो और कैंपबेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और अहम मौकों पर कमाल का खेल दिखाया.

विकेट धीमी थी: कुलदीप

विकेट पर बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि, विकेट पर गेंद डालने में मुश्किल हो रही थी. धीमी पिच पर एनर्जी जनरेट करने में मुश्किल आ रही थी. बैटिंग में काफी अच्छा था. विकेट धीमी थी और बिल्कुल भी पेस नहीं था. ऐसे में आपको खुद की ताकत लगा ये करना पड़ रहा था. एक रिस्ट स्पिनर के लिए कई बार मुश्किलें आती है. सही लेंथ पर डालना और बल्लेबाजों को मात देना यही मेरा प्लान था.

कुलदीप यादव ने आगे कहा कि, मैं सिर्फ अपनी आर्म स्पीड बनाकर चल रहा था. मुझे लगता है कि मैंने कल अच्छी गेंदबाजी की. विकेट से कोई पेस नहीं मिल रही थी. लय अच्छी थी. इसलिए मैं सिर्फ अपनी स्पीड पर फोकस कर रहा था.