IND vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में 100 से ज्यादा रन लुटा दिए. यह पहली बार है, जब कुलदीप ने टेस्ट की किसी एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटा दिए. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने दूसरी पारी में 29 ओवर में 104 रन दिउ और तीन विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 26.5 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
दूसरी पारी में विंंडीज की फाइट
इसके बाद भारतीय अटैक ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी को 248 रन पर रोक दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. विंडीज टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 41 रन एलिक अथानाजे ने बनाए. फॉलोऑन खेलते हुए विंडीज ने भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा परेशान किया. जॉन कैंपबेल और शे होप दोनों ने सेंचुरी लगाई. उनकी शतकीय पारी के दम पर विंडीज टीम दूसरी पारी में लड़ती हुई नजर आ रही है. उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाए. 10वें नंबर के विकेट जेडन सील्स ने 32 रन बनाए. दूसरी पारी में कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी तीन विकेट लिए.
भारत को दिल्ली टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने कितने रन का लक्ष्य इिया?
वेस्ट इंडीज ने भारत को दिल्ली टेस्ट में 221 रन का लक्ष्य दिया.
भारत ने दिल्ली टेस्ट में पहली पारी कितने पर घोषित की थी?
भारत ने पांच विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.