कुलदीप यादव का बड़ा कारनामा, 68 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले बने दूसरे स्पिनर

कुलदीप यादव का बड़ा कारनामा, 68 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले बने दूसरे स्पिनर
ट्रेनिंग के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है

कुलदीप यादव ने 5 विकेट ले लिए हैं

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए पहली पारी में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान पहली पारी में कुलदीप यादव ने 26.5 ओवर फेंके. कुलदीप यादव ने 82 रन देकर वेस्ट इंडीज के 5 बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाया.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स ने 45 टेस्ट में 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वॉर्डल ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में रेड बॉल मैच में साल 1957 में 5वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. इस गेंदबाज ने पहली पारी में 20.2 ओवरों में 61 रन देकर 5 बैटर्स को आउट किया था.

कुलदीप यादव का कमाल

कुलदीप यादव ने शनिवार को दूसरे टेस्ट में सबसे पहले एलिक एथानाजे को सबसे पहले आउट किया जिनका कैच रवींद्र जडेजा ने लिया. फिर रविवार की सुबह उन्होंने शे होप को आउट किया. कुलदीप यादव का तीसरा विकेट टेविन इमलैच के तौर पर आया. इसके बाद उन्होंने जेडन ग्रीव्स को पवेलियन भेजा. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पांचवां शिकार जेडन सील्स का किया.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 69 विकेट लिए हैं. अब तक उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट में 19 बैटर्स को आउट किया. 19 वनडे में 33 और 9 टी20 में 17 बैटर्स को आउट किया है. फिलहाल कपिल देव 132 विकेट, अनिल कुंबले 115, आर अश्विन 103 विकेट, हरभजन सिंह 91, रवींद्र जडेजा 85 विकेट और मोहम्मद शमी 75 विकेट उनसे आगे हैं.