केएल राहुल के शतक जड़ने पर मोहम्मद कैफ ने उनके आलोचकों को लताड़ा, कहा - अब लोगों का ओपिनियन...

केएल राहुल के शतक जड़ने पर मोहम्मद कैफ ने उनके आलोचकों को लताड़ा, कहा - अब लोगों का ओपिनियन...
केएल राहुल ने विंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में जड़ शतक. (Photo: AP)

Story Highlights:

KL Rahul : केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ठोक शतक

KL Rahul : केएल राहुल के सपोर्ट मे उतरे मोहम्मद कैफ

KL Rahul : केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मे शानदार अंदाज से शतक ठोका. राहुल ने 190 गेंद में 12 चौके लगाए और शतक जड़कर इतिहास रच दिया. राहुल की इस पारी से मोहम्मद कैफ उनके सपोर्ट मे आए और उन्होंने राहुल के आलचकों को सुनाते हुए कहा कि अब उन्हीं लोगों का ओपिनियन बदल गया, जो सवाल उठाते थे.

मोहम्मद कैफ ने क्या कहा ?

राहुल के शतक को लेकर मोहम्मद कैफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,

कुछ इनिंग मे रन बनाने के बाद लोगों की राय कैसे बदल जाती है. अब उनके आलोचक कहते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं और राहुल की ताकत ही उनका विश्वास और कड़ी मेहनत है. यही नहीं हर बार गिरने के बाद वो मजबूत होकर अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करते हैं.

केएल राहुल के नाम अनोखा रिकॉर्ड

केएल राहुल (10 शतक) भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले मे रोहित शर्मा (9 शतक) और गौतम गंभीर (9 शतक) को पछाड़ दिया है.

केएल राहुल का 3211 दिनों का इंतजार अहमदाबाद में खत्‍म, इस क्‍लब में की एंट्री

रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम