वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार अंदाज से एक पारी और 140 रन से जीत दर्ज की. टेस्ट टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत के नहीं होने पर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनने का मौका मिला. जिसको लेकर वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैदान में उपकप्तान होने का एहसास काफी शानदार है. जब भी मैदान मे कप्तान को जरूरत पड़ी तो मैंने उनकी मदद की.
मैं कोच, कप्तान, मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि एक उप-कप्तान होने के नाते आप हमेशा टीम के एक खास सदस्य के रूप में मौजूद रहते हैं और इस सम्मान ने मुझे हमेशा खुशी मिली है. जब भी टीम को ज़रूरत होती है, कोई भी सुझाव या किसी भी चीज़ के बारे में, मैं हमेशा मौजूद रहता हूं और कप्तान की मदद करने से खुशी मिलती है.
वेस्ट इंडीज के सामने जडेजा ने गेंद और बल्ले से क्या किया ?
रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में बल्लेबाजी से 104 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. जिसके चलते जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाया. इसके बाद गेंदबाजी में जडेजा को पहली पारी मे एक भी विकेट नहीं मिला तो दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किये.
रवींद्र जडेजा को वनडे टीम मे नहीं मिली जगह
वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह भारत के लिए टी20 से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट मे वह लगातार गेंद और बल्ले दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे बावजूद जडेजा को वनडे टीम इंडिया मे नहीं चुना गया. अजीत अगरकर ने हालांकि उनको स्कीम ऑफ़ थिंग्स मे रखा है ओर जडेजा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद वनडे टीम इंडिया से भी खेलते हुए नजर आएंगे.