टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ की है. जायसवाल लगातार रन ठोक रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया. लेकिन जायसवाल यहां दोहरे शतक से चूक गए. जायसवाल ने पहली पारी में पूरी तरह सेट लग रहे थे लेकिन और 258 गेंदों पर 175 रन ठोके लेकिन तभी शुभमन गिल के साथ एक कंफ्यूजन के चलते वो रन आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान इस बैटर ने 22 बाउंड्री ठोकी.
क्या बोले गावस्कर
गावस्कर ने जायसवाल को लेकर कहा कि, मैं यहां ये कहना चाहता हूं कि तुमने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे ही शतक लगाते रहो. डैडी शतक क्योंकि मैं तुम्हारा दादा हूं.
जायसवाल का जवाब
जायसवाल ने गावस्कर का जवाब देते हुए कहा कि, थैंक्यू सर. मैं बस आपको इतना ही कहना चाहूंगा. बता दें कि जायसवाल ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ उन्होंने ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जायसवाल अगर दोहरा शतक ठोक देते तो ये उनका टेस्ट में तीसरा होता.
शुभमन गिल का कमाल
बता दें कि जायसवाल के अलावा गिल ने भी कमाल किया. शुभमन गिल ने भी शतक ठोका. गिल ने 196 गेंदों पर 129 रन ठोके. इस बैटर ने 16 चौके और 2 छक्के ठोके. साई सुदर्शन भी शतक से चूक गए. सुदर्शन ने 87 रन बनाए. इस तरह भारत ने 5 विकेट गंवा 518 रन ठोके. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी सिर्फ 248 रन पर ढेर हो गई.