भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक भी बदलाव नहीं किया. जिसके चलते 15 लोगों के स्क्वॉड में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मौका नहीं मिला और वो बेंच पर बैठे रहे गए. जिसमें अक्षर पटेल, देवदत्त पड्डीक्कल, एन जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका नहीं मिला.
जुरेल बने पहली पसंद तो इस विकेटकीपर का कटा पत्ता
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नहीं होने पर ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला. जुरेल ने अहमदाबाद के मैदान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 125 रन की पारी खेली. जिससे उन्होंने अपनी जगह पक्की रखी तो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को बाहर बैठना पड़ा.
अक्षर और प्रसिद्ध भी क्यों रहे बाहर ?
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को टीम में बनाए रखा. इसके चलते अक्षर पटेल बेंच पर बैठे रहे और उनको भी खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि तेज गेंदबाजी मे बुमराह को आराम नहीं दिया गया तो प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम से बाहर रहे. अब ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-