भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, चंद्रपॉल के बेटे को मिली एंट्री, 100 टेस्ट खेलने वाला बैटर बाहर

भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, चंद्रपॉल के बेटे को मिली एंट्री, 100 टेस्ट खेलने वाला बैटर बाहर
ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल

Story Highlights:

वेस्टइंडीज ने 2 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

ब्रेथवेट को बाहर रखा गया है

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा और दूसरा 10 अक्टूबर से. ऐसे में वेस्टइंडीज ने 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्गज बैटर और टीम के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथेवट को ड्रॉप कर दिया है. वो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. सेलेक्शन कमिटी ने एलिक अथानाजे और तेजनारायण चंद्रपॉल को जगह दी है.

मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा कि, "तेजनारायण चंदरपॉल की वापसी हमारी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए है, क्योंकि हाल में हमें शुरुआती बल्लेबाजी में दिक्कत हुई है. एलिक अथानाजे को उनकी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की वजह से चुना गया है," . "पियरे को पहली बार दूसरा स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है, क्योंकि हमें लगता है कि पिच उनके लिए मददगार होगी."

चंद्रपॉल से टीम को उम्मीदें

अथानाजे ने आखिरी टेस्ट जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया में खेला था. चंदरपॉल, जिन्होंने जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट खेला था, वे जॉन कैंपबेल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. केव्लॉन एंडरसन, जिनका फर्स्ट क्लास औसत 42.05 है, उनको भी टीम में रखा गया है. बाकी बल्लेबाजों में कप्तान रॉस्टन चेस, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इमलाच और ब्रैंडन किंग शामिल हैं.

स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई उप-कप्तान ओमेल वारिर्कन, पियरे और चेस करेंगे. तेज गेंदबाजों में अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स हैं. टीम 22 सितंबर को कैरेबियन से रवाना होगी और 24 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेगी. केवल चार खिलाड़ी - चेस, होप, अल्जारी और वारिकन, 2018/19 में भारत दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा.

दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर 2025 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

IND A vs AUS A: सैम कोंस्टस की शतकीय पारी और कैंपबेल- कूपर की फिफ्टी ने ऑस्ट्रेलिया को 337 पर पहुंचाया, गेंद से चमके दुबे