IND vs WI: वेस्ट इंडीज के कोच डेरेन सैमी ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले चेताया, कहा- न्यूजीलैंड ने किया है तो...

IND vs WI: वेस्ट इंडीज के कोच डेरेन सैमी ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले चेताया, कहा- न्यूजीलैंड ने किया है तो...
डैरेन सैमी

Story Highlights:

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारने के बाद पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी.

वेस्ट इंडीज की टीम 42 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर 2025 की शुरुआत में वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. इससे पहले विंडीज टीम के हेड कोच डेरेन सैमी का मानना है कि उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो भारत के 20 विकेट चटका सकते हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड से प्रेरणा लेने को कहा है. भारतीय टीम ने घर पर आखिरी टेस्ट सीरीज कीवी टीम के सामने खेली थी. इसमें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. यह भारत की घर पर 12 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज हार थी. इसके बाद से टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं.

भारत और वेस्ट इंडीज की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी. इसके बाद 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा. सैमी ने इससे पहले पत्रकारों से कहा, 'हम ऐसी स्थिति में हैं जहां पर हमारा तेज गेंदबाजी अटैक किसी भी हालात में खेल सकता है. पूरी दुनिया में छह से आठ मीटर की लैंथ पर पटकी गई गेंद काम करती है. लेकिन हमारे तेज गेंदबाजी विभाग में चार अलग-अलग किलाड़ी हैं जिनके पास अपनी विविधता है.'

वेस्ट इंडीज के पास कौनसे बॉलर हैं

 

विंडीज टीम के पास अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जायडन सील्स के साथ ही ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्ज के रूप में पांच पेसर हैं. सैमी ने कहा, 'शमार जोसेफ है जिसकी गेंद स्किड होती है. जायडन का अगला पैर काफी मजबूत है और वह गेंद को दोनों तरफ हिला सकता है. फिर अल्जारी जोसेफ है जो लंबे कद के चलते उछाल हासिल कर सकते हैं. ऐसे में हमारे पास काफी आत्मविश्वास है. 20 विकेट लेने की क्षमता है क्योंकि भारत में आपको उसकी जरूरत होती है. अगर आप भारत में 20 विकेट नहीं ले पाएंगे तो आप पिछड़ जाएंगे और हमारे पास ऐसी बॉलिंग है जो 20 विकेट ले सकती है.'

न्यूजीलैंड से सीखेगा वेस्ट इंडीज

 

सैमी ने आगे कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के उदाहरण से सीखेगी. वेस्ट इंडीज को 42 साल से भारत में सीरीज जीत का इंतजार है. सैमी ने कहा, 'प्रक्रिया समान ही रहनी है. लाइन और लैंथ नहीं बदलती है. हो सकता है कि बस यह करना पड़े कि गेंद थोड़ा आगे पटकनी है या पीछे. मुझे इसमें पूरा भरोसा है और इससे मुझे हंसी आती है कि हम बॉलिंग में जाकर 20 विकेट लेंगे. टेस्ट मैच का पहला लक्ष्य यही है. न्यूजीलैंड ने वहां जाकर ऐसा किया है तो हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. लेकिन फिर से कहूंगा कि जो न्यूजीलैंड ने किया है वैसा करने के लिए मेहनत करनी होगी. हम निश्चित रूप से वहां जीत के लिए जाएंगे.'