वेस्ट इंडीज के पुछल्ले बैटर्स का कमाल, 16 पारियों बाद उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में कर सकी ये बड़ा काम

वेस्ट इंडीज के पुछल्ले बैटर्स का कमाल, 16 पारियों बाद उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में कर सकी ये बड़ा काम
वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज के पुछल्ले बैटर्स का कमाल

वेस्ट इंडीज की टीम ने दो साल बाद किया ये बड़ा करिश्मा

वेस्ट इंडीज की टीम ने दिल्ली के मैदान में 248 रन पर सिमटने के बावजूद एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. टेस्ट क्रिकेट में करीब दो साल और 16 पारियों के बाद ऐसा हुआ कि वेस्ट इंडीज की टीम ने विरोधी टीम को एक ही पारी मे दूसरी नई गेंद लेने पर मजबूर किया हो. दिल्ली के मैदान में वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में करीब 82 ओवर बल्लेबाजी की और दूसरे नई गेंद जब टीम इंडिया ने ली तो वह ऑलआउट हुई.

साल 2023 मे क्या हुआ था ?

दिल्ली टेस्ट से पहले वेस्ट इंडीज की टीम साल 2023 में भारत के सामने ही दूसरी नई गेंद लेने के बाद पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान में ऑलआउट हुई थी. इसके बाद 16 पारियों से उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद आने से पहले ही ऑलआउट हो रही थी.

वेस्ट इंडीज पर पारी से हार का खतरा

वहीं मैच की बात करें तो कुलदीप ने पंजा खोल कर वेस्ट इंडीज की पहली पारी को समेटने में भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट कुलदीप यादव ने चकटाए तो तीन विकेट जडेजा के भी नाम रहे. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम 248 रन बनाने के बाद भी फॉलोऑन से दूर रही. अब टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से वेस्ट इंडीज की टीम को 270 रनों के भीतर ऑलआउट करके पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट को भी पारी के अंतर से जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-