वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए साई सुदर्शन को टीम इंडिया में क्यों मिला मौका? अजीत अगरकर बोले- जब रोहित- विराट....

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए साई सुदर्शन को टीम इंडिया में क्यों मिला मौका? अजीत अगरकर बोले- जब रोहित- विराट....
बैटिंग के दौरान साई सुदर्शन

Story Highlights:

अजीत अगरकर ने साई सुदर्शन का सपोर्ट किया है

अगरकर ने कहा कि साई सुदर्शन ने खुद को साबित किया है

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साई सुदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि सुदर्शन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और टीम उन्हें लंबे समय तक मौका देना चाहती है. अगरकर ने करुण नायर को टीम से बाहर करने और खिलाड़ियों से उन्हें क्या उम्मीदें हैं, इसको लेकर भी बात की. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम की घोषणा की. सुदर्शन, जो इस साल इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, उनको चयनकर्ताओं का समर्थन मिला और उन्हें टीम में जगह दी गई.

अगरकर ने आगे कहा कि, पिछले 10 सालों में ये खिलाड़ी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. इंग्लैंड का दौरा बहुत मुश्किल था, भले ही हम जीत नहीं पाए, लेकिन कई पॉजिटिव बातें सामने आईं. हम इन युवा खिलाड़ियों को समय देकर उनके करियर को मजबूत करना चाहते हैं.''

करुण नायर बाहर, देवदत्त पडिक्कल की वापसी

करुण नायर को बाहर करने और देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी के बारे में अगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर नायर से हमें और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए. “हमने करुण से इंग्लैंड दौरे पर थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की थी. उन्होंने चार टेस्ट खेले हैं, लेकिन हम सिर्फ एक पारी की बात कर रहे हैं. अभी के लिए हमें लगता है कि पडिक्कल ज्यादा बेहतर विकल्प हैं. काश, हम हर खिलाड़ी को 15-20 टेस्ट का मौका दे पाते, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. पडिक्कल टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेला, धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए. इंडिया ए के लिए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.''

मुंबई इंडियंस ने नए हेड कोच का किया ऐलान, दो बार की वर्ल्‍ड कप विनर को मिली जिम्‍मेदारी