यशस्वी जायसवाल मैदान में आते ही रन आउट का बने शिकार, क्या शुभमन गिल से हुआ ब्लंडर? VIDEO

यशस्वी जायसवाल मैदान में आते ही रन आउट का बने शिकार, क्या शुभमन गिल से हुआ ब्लंडर? VIDEO
रन आउट के दौरान यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल नहीं लगा सके दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट का शिकार

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल का किस्मत ने बिल्कुल साथ नहीं दिया. 175 रन के बड़े स्कोर पर खेलने वाले जायसवाल ने 30 यार्ड के अंदर गेंद को खेलकर सिंगल लेना चाह. इस पर कप्तान शुभमन गिल भागे नहीं लेकिन यशस्वी जायसवाल उनको बिना देखे भागते चले गए और फिर रन आउट होकर चलते बने. जायसवाल की बेवकूफी का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है तो फैंस गिल को नहीं बल्कि जायसवाल को ही उनके रन आउट का कसूरवार बता रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल के कौन सा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया ?

वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक जमाए थे. जबकि दो दोहरे के बाद ये पारी उनकी टेस्ट करियर में अभी तक की सबसे बेस्ट बनी. इतना ही नहीं जायसवाल 23 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज भी बन चुके है. इस कड़ी मे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के क्लब में जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें :- 

'घर पर बच्चे हैं', गंभीर ने क्रिकेट के मैदान में होने वाले झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा को बचाने के लिए अभिषेक नायर बने बॉडीगार्ड, फैंस से बोले -उसे लगना...