वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का बनाया मजाक, मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज ने 20 चौकों-5 छक्कों से उड़ाया गर्दा, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का बनाया मजाक, मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज ने 20 चौकों-5 छक्कों से उड़ाया गर्दा, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
हैली मैथ्यूज ने उड़ाया शतक.

Highlights:

हैली मैथ्यूज के धमाकेदार खेल से वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर धमाका कर दिया.

हैली मैथ्यूज के धमाकेदार खेल से वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर धमाका कर दिया. विंडीज कप्तान ने 132 रन की आतिशी पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 213 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. हैली मैथ्यूज ने 64 गेंद खेली और 20 चौके व पांच छक्के लगाए. उनके अलावा स्टेफनी टेलर ने 41 गेंद में 59 रन की पारी खेली. इससे वेस्ट इंडीज ने महिला टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया अभी टी20 क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन है. वेस्ट इंडीज ने उसके घर में घुसकर जीत हासिल की है जो इस उपलब्धि की महत्ता को दिखाती है. मैथ्यूज ने 132 रन की पारी के जरिए वेस्ट इंडीज की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर बनाया.

 

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 212 रन का स्कोर बनाया था. उसकी ओर से एलिस पैरी ने 46 गेंद में पांच चौकों  व चार छक्कों से 70 रन की पारी खेली. उनके अलावा फीब लिचफील्ड ने 19 गेंद में तीन चौकों व पांच छक्कों से नाबाद 52 रन उड़ाए. वेस्ट इंडीज की ओर से हैली मैथ्यूज ने 36 रन देकर तीन शिकार किए. इस मुकाबले से पहले महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जो उसने भारत के खिलाफ 2018 में 199 रन बनाकर कायम किया था. 

 

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली ही गेंद पर एलिसा हीली को गंवा दिया. पॉइंट पर शेमेन कैंपबेल ने उनका जबरदस्त कैच लपका. ताहलिया मैक्ग्रा भी चार रन बना सकीं और मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड हो गईं. हीली और मैक्ग्रा दोनों ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए थे. सात रन पर दो बड़े विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को पैरी और बेथ मूनी ने गति दी. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए आठ ओवर में 70 रन जोड़े. मूनी 22 गेंद में 29 रन बनाने के बाद मैथ्यूज का शिकार हो गईं. उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे. एश्ले गार्डनर कमाल नहीं कर सकीं और दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. 

 

 

 

 

आखिरी 32 गेंद में ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाए 92 रन

 

120 के कुल स्कोर पर पैरी भी आउट हो गईं. उन्होंने 152 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. उनके जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की निचले क्रम की बल्लेबाजों ने तूफान मचा दिया. लिचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेरहैम ने मिलकर कुल 12 चौके व पांच छक्के लगाए. आखिरी 32 गेंद में ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन जोड़े. वारहैम ने 13 गेंद में छह चौकों से 32 रन की नाबाद पारी खेली. वेस्ट इंडीज ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन रनों का बहाव नहीं रुका.

 

मैथ्यूज-टेलर ने उड़ाई रनों की दावत

 

इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने तीसरे ओवर में शबिका गजनबी (1) का विकेट गंवा दिया. यह विकेट मेगन शूट को मिला. इसके बाद मैथ्यूज और टेलर साथ आए. इन दोनों ने मिलकर 173 रन की साझेदारी की. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मजाक बना दिया. वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाली मैथ्यूज ने 26 गेंद में 50 रन का आंकड़ा किया फिर 100 रन 53 गेंद में पूरे कर दिए. इससे वेस्ट इंडीज की टीम इतिहास रचने के करीब पहुंच गईं. मैथ्यूज आखिर तक डटी रही और जब टीम के जरूरी रन दहाई से कम हो गए तब वह आउट हुईं. शिनेल हेनरी और शेमेन कैंपबेल ने मिलकर बाकी का काम किया. ऑस्ट्रेलिया ने भी सात गेंदबाज आजमाए लेकिन केवल मेगन शूट ही दो विकेट के साथ असर छोड़ पाईं.

 

ये भी पढ़ें

World Cup Opening Ceremony में बॉलीवुड सितारे जमाएंगे महफिल, रणवीर, अरिजीत से लेकर तमन्ना तक जानिए कौन-कौन होगा शामिल!

ODI WC 2023: भारतीय टीम के नेट गेंदबाज रह चुके हैं हारिस रऊफ, विराट कोहली को फेंक चुके हैं गेंद, बैटिंग देख रह गए थे दंग