एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लगातार दूसरी बार वीमेंस बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में ब्रिस्बेन हीट को तीन रन से रोमांचक अंदाज में हराकर यह कामयाबी हासिल की. ताहलिया मैक्ग्रा की कप्तानी वाली एडिलेड की टीम पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 125 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन की कसी हुई बॉलिंग और उसकी कप्तान जेस जॉनासन की जबरदस्त कप्तानी ने एडिलेड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. लेकिन धीमी पिच पर ब्रिस्बेन के बल्लेबाज भी रन नहीं जुटा सके और वे आठ विकेट पर 122 रन तक ही पहुंच सके. इस तरह ब्रिस्बेन के हाथों से तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका छिन गया.
वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली जेस जॉनासन की कप्तानी में ब्रिस्बेन ने प्लेऑफ में तीसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. उसने लगातार दो दिन के अंदर सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स को शिकस्त दी. फाइनल मुकाबला उसके लिए पांच दिन में तीसरा मैच रहा. यहां उसके सामने एक सप्ताह के बाद खेल रही एडिलेड की टीम थी. मैक्ग्रा की कप्तानी में इस टीम ने अपने आखिरी 11 में से 10 मैच जीते.
ब्रिस्बेन ने कैसे किया रनों का पीछा
आखिरी ओवर का रोमांच
लेग स्पिनर अमांडा जेड-वेलिंगटन ने तीसरी गेंद पर जॉर्जिया वॉल को आउट किया. अगली गेंद पर मिकायला हिंकली ने छक्का जड़ा. इससे आखिरी दो गेंद में केवल पांच रन की जरूरत रह गई. अगली गेंद पर हिंकली आउट हो गईं और आखिरी गेंद पर निकोला हेंकॉक छक्का नहीं लगा सकीं. इस तरह एडिलेड ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
इससे पहले मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. ओपनर कैटी मैक (3) दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं. लेकिन लॉरा वूलवार्ट (39) और मैक्ग्रा (38) ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत किया. मैक्ग्रा की पारी में छह चौके व एक छक्का शामिल रहा. लॉरा ने चार चौके लगाए. आखिरी ओवर्स में ब्रिस्बेन ने एडिलेड पर लगाम लगाई. आखिरी 10 ओवर में केवल 54 रन आए.
ये भी पढ़ें
PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा फेरबदल, शादाब खान की टीम ने चोटिल खिलाड़ी के लिए ट्रेड किए दो जबरदस्त क्रिकेटर
राहुल द्रविड़ के बेटे का धमाल, घरेलू क्रिकेट में कप्तान बनते ही खेली गजब पारी, टीम को संकट से उबारा
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराते ही टीम इंडिया को दिया तगड़ा झटका, WTC पॉइंट टेबल का बिगाड़ा गणित