एलिस पैरी के दिव्यास्त्रों के आगे मुंबई इंडियंस नतमस्तक, 4 ओवर में चटकाए 6 विकेट, डब्ल्यूपीएल में रचा इतिहास

एलिस पैरी के दिव्यास्त्रों के आगे मुंबई इंडियंस नतमस्तक, 4 ओवर में चटकाए 6 विकेट, डब्ल्यूपीएल में रचा इतिहास
एलिस पैरी डब्ल्यूपीएल में 6 विकेट लेने वाली पहली बॉलर बनी.

Highlights:

एलिस पैरी डब्ल्यूपीएल में छह विकेट लेने वाली पहली बॉलर है.

एलिस पैरी ने छह में से चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया.

Ellyse Perry 6 Wickets: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर छह विकेट लिए. इससे एलिस पैरी डब्ल्यूपीएल इतिहास में छह विकेट लेने वाली पहली बॉलर बन गई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पैरी ने चार ओवर में 18 डॉट बॉल डाली और मुंबई की बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. उन्होंने सजीवन सजना (30), नेट सिवर ब्रंट (10), हरमनप्रीत कौर (0), अमीलिया केर (2), अमनजोत कौर (4) और पूजा वस्त्राकर (6) को आउट किया. उनकी खतरनाक बॉलिंग से मुंबई ने 27 रन में सात विकेट गंवा दिए.

 

MI vs RCB WPL 2024 Score Card

 

पैरी ने छह में से चार विकेट बोल्ड के जरिए लिए तो दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू किया. वह सातवें ओवर में बॉलिंग के लिए आई तब मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 43 रन था. पहले ओवर में उन्होंने केवल एक रन दिया. इस दौरान पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन विकेट नहीं मिला. अगले ओवर में पैरी ने लगातार दो गेंदों में सजना और हरमनप्रीत के विकेट लिए. इन दोनों को उन्होंने बोल्ड किया. इस ओवर में उन्होंने पांच रन खर्च किए.

 

 

एलिस पैरी ने आखिरी 2 ओवर में लिए 4 विकेट

 

पैरी ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत विकेट के साथ की और अमीलिया को एलबीडब्ल्यू किया. उन्हें यह विकेट डीआरएस की मदद से मिला. अमनजोत ने उन्हें आते ही चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गईं. इस तरह चार रन देकर पैरी ने दो शिकार और कर लिए. पैरी ने कोटे के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पूजा के स्टंप्स बिखेरे. फिर आखिरी गेंद पर सिवर-ब्रंट को एलबीडब्ल्यू कर इतिहास रच दिया. 

 

 

पैरी ने तोड़ा कैप का रिकॉर्ड

 

एलिस पैरी ने डब्ल्यूपीएल में सबसे अच्छी बॉलिंग में दिल्ली कैपिटल्स की मारिजान कैप का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 15 रन देकर पांच विकेट ले रखे थे. पैरी की इस तरह की बॉलिंग से आरसीबी के डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गईं. अगर वह मुंबई को हरा देती है तो नॉकआउट में चली जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

'आंखों में आंसू थे, फ्लाइट थी नहीं, एयरुपोर्ट बंद था तो रोहित ने चार्टर प्लेन का बंदोबस्त किया' अश्विन ने सुनाई आपबीती, बताया कैसे रोहित शर्मा ने जीता दिल
सरफराज के बाद मुशीर खान ने टीम इंडिया में आने की ठानी, रणजी फाइनल में ठोका शतक, तोड़ा सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024: टीम इंडिया के सितारे की बिगड़ी किस्मत, लगातार दूसरे साल चोट ने तोड़ा आईपीएल का सपना, 2 टीमों की लड़ाई में मिले थे 10 करोड़ रुपये