रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेंगलुरु में अपना आखिरी मुकाबला खेला और टीम ने जीत दर्ज कर फैंस का शुक्रिया अदा किया. वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में टीम की टक्कर यूपी वॉरियर्ज के साथ थी. ऐसे में दोनों टीमों ने मिलकर 373 रन बनाए. लेकिन अंत में आरसीबी ने 23 रन से यूपी वॉरियर्ज को हराकर सीजन का तीसरा मुकाबला जीत लिया. बैंगलोर की तरफ से जीत की हीरो टीम की कप्तान स्मृति मांधना और एलिस पेरी रहीं. मांधना ने 50 गेंद पर 80 रन ठोके. वहीं पेरी ने 37 गेंद पर 58 रन बनाए और अंत में बाकी का काम गेंदबाजों ने किया.
यूपी वॉरियर्ज की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में आरसीबी ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्ज की पूरी टीम 8 विकेट गंवाकर 175 रन पर ढेर हो गई.
हीली की पारी गई बेकार
इस दौरान हीली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन 38 गेंद पर 55 रन बना वो भी सोफी मोलीनक्स का शिकार हो गईं. अपनी पारी में हीली ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अंत में दीप्ति और पूनम खेमनार ने पूरी कोशिश की लेकिन गेंदें कम और स्कोर ज्यादा होने के चलते टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई. बैंगलोर की तरफ से डिवाइन. सोफी मोलीनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा सोभना को 2-2 विकेट मिले.
मांधना- पारी की बवाल पारी
बैंगलोर की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत दी. स्मृति मांधना और सब्बीनेनी मेघना के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 28 रन बना मेघना आउट हो गईं. मांधना घांसू फॉर्म में थीं और उन्होंने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन ठोक डाले. लेकिन असली कमाल रिचा घोष ने किया जिन्होंने 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन ठोक दिए. इसके बाद एलिस पेरी की बारी आई और इस बल्लेबाज ने 37 गेंद पर 58 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. पेरी ने इस दौरान एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड में मिलने वाली कार का शीशा तोड़ दिया.
इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम पाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पाइंट्स हासिल कर चुकी है और तीसरे नंबर पर है. वहीं यूपी वॉरियर्ज की टीम ने 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 पाइंट्स हासिल किए हैं और टीम चौथे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024 में क्या नए रोल में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने फेसबकु पर पोस्ट डाल फैंस को किया कंफ्यूज