वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के बीच यूपी वॉरियर्ज को जोर का झटका लगा है. टीम की ऑलराउंडर वृंदा दिनेश चोटिल होकर बाहर हो गईं. उनके कंधे में 28 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. यूपी वॉरियर्ज ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज उमा चेट्री को लिया गया है. उन्हें 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में जोड़ा गया है. वृंदा को यूपी ने 1.30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में लिया था.
वृंदा ने यूपी के लिए डब्ल्यूपीएल 2024 में तीन मुकाबले खेले थे लेकिन वह 18 रन ही बना सकी थीं. यह स्कोर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हो गई थी जबकि मुंबई के खिलाफ बैटिंग नहीं मिली. डब्ल्यूपीएल की ओर से जारी बयान में उमा के बारे में कहा गया है कि वह हाल ही में इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड ए के खिलाफ खेली थी. इसमें उन्होंने कुछ अहम पारियां खेली थीं. इसके साथ ही वह 2023 में एसीसी इमर्जिंग वीमेंस एशिया कप जीतने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा थीं. 21 साल की उमा असम से आती हैं.
डब्ल्यूपीएल 2024 की बात करें तो यूपी ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें से दो जीते व इतने ही हारे हैं. वह चार अंक और 0.211 की नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स