DC vs RCB, WPL 2024 Final: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा. लीग के दूसरे सीजन की चैंपियन जो भी बने, उसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. मेग लेंनिंग (Meg Lanning) की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी. लीग के पहले सीजन का फाइनल उसने मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से गंवा दिया था. अब उसके पास फाइनल जीतने का एक और मौका है.
दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में है. पांच टीमों की इस लीग में 12 अंकों के साथ वो टॉप पर रही और सीधे फाइनल में एंट्री की. जबकि आरसीबी लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही थी, मगर ऐलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर स्मृति मांधना की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली.
WPL 2024 Final की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL 2024 Final 17 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा.
DC vs RCB के बीच WPL 2024 का Final कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
DC vs RCB के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL 2024 Final रविवार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore के बीच WPL 2024 Final का ब्रॉडकास्ट किस चैनल पर होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल का ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा.
WPL 2024 Final की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
DC vs RCB के बीच खेले जाने वाले WPL 2024 के Final की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी. sportstak.com या फिर sportstak एप से भी आपको फाइनल से जुड़ी हर अपडेट मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: भारत या फिर UAE? जय शाह ने कर दिया कंफर्म, बताया कहां होगा IPL 2024 का सेकेंड हाफ