WPL 2024, Mumbai Indians Won : वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन के पहले मैच में गतचैंपियन मुंबई इंडियंस ने दबदबा कायम रखा और अंतिम गेंद पर सजीवन सजना के सिक्स से दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैप्सी ने 75 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस को चेज करने के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई के लिए पहले यास्तिका भाटिया (57) फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (55) ने फिफ्टी जड़ी लेकिन जब आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी. तभी सजीवन सजना ने सिक्स लगाकर मुंबई को रोचक मैच में चार विकेट से धांसू जीत दिला डाली. जबकि दिल्ली की टीम पिछले 2023 सीजन के फाइनल में मुंबई से मिलने वाली हार का बदला नही ले सकी.
एलिस कैप्सी ने ठोकी फिफ्टी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (एक रन) जल्दी चलती बनी. जबकि इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग भी 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 31 रन ही बना सकी. लेकिन 67 रन पर दो विकेट गिरने के दौरान नंबर तीन पर आने वाली एलिस कैप्सी ने 53 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 75 रनों की पारी खेली. जबकि जेमाइमा रोड्रिग्स ने भी 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से तूफानी तेवर के साथ 42 रन बनाए. इन दोनों की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट नैट साइवर ब्रंट और एमिलिया केर ने चटकाए.
मुंबई ने 3 विकेट पर बनाए 106 रन
सजना ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकार दिलाई जीत
अब 6 गेंद में मुंबई को जीत के लिए अब 12 रन चाहिए थे. तभी अंतिम ओवर की पहली गेंद पर पूजा (एक रन) एलिस कैप्सी का शिकार बन गई. इसके बाद दूसरी गेंद पर अमनजोत ने दो रन लिए और तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर हरमनप्रीत को स्ट्राइक दे डाली. अब मुंबई को तीन गेंद में 9 रन चाहिए थे. तभी चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने चौका जड़ा और पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत (34 गेंद, 55 रन, 7 चौके और एक छक्का) भी बड़ा शॉट खेलने के चलते चलती बनी. अब एक गेंद और पांच रन के रोचक मोड़ पर सजीवन सजना ने छक्का लगाकर मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत दिला डाली और दिल्ली की टीम जीतते रह गई. सजना के सिक्स से मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर चार विकेट की जीत से आगाज किया. दिल्ली के लिए दो-दो विकेट एलिस कैप्सी और अरुंधति रेड्डी ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बड़ी गड़बड़ी! जो रूट ने फायदा उठाकर ठोक दिया शतक
IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद…