WPL 2024 Opening Ceremony: शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन ने बिखेरा ग्लैमर का रंग, देखिए Videos

WPL 2024 Opening Ceremony: शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन ने बिखेरा ग्लैमर का रंग, देखिए Videos
WPL Opening Ceremony में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला.

Story Highlights:

WPL opening ceremony में बॉलीवुड के छह बड़े पुरुष सितारों ने परफॉर्म किया.

WPL opening ceremony में शाहरुख खान ने अपने हुनर से रंग जमा दिया.

WPL 2024 Opening Ceremony: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई. शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड सितारों ने जबरदस्त डांस के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया और टूर्नामेंट का जोरदार अंदाज में उद्घाटन किया. इस बार डब्ल्यूपीएल की थीम क्वीनडम रखी गई है. इसके तहत बीसीसीआई पांचों टीमों मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के एक-एक प्रतिनिधि के रूप में एक-एक फिल्मी सितारे को पेश किया. 

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने डब्ल्यूपीएल का प्रतिनिधित्व करते हुए परफॉर्मेंस दी. उन्होंने बाद में एक-एक कर पांचों कप्तानों मैग लेनिंग (दिल्ली), हरमनप्रीत कौर (मुंबई), एलिसा हीली (यूपी), बेथ मूनी (गुजरात) और स्मृति मांधना (आरसीबी) का स्वागत किया. बॉलीवुड सितारों की परफॉर्मेंस के बाद आतिशबाजी की गई. डब्ल्यूपीएल 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है.

 

 

 

 

वरुण धवन-शाहिद कपूर ने इस तरह मचाई धूम

 

वरुण धवन ने 'अपना बना ले', 'पलट', 'सारी नाइट' और 'मुकाबला' जैसे गानों पर डांस के समां बांधा. शाहिद कपूर ने लग्जरी बाइक के साथ मैदान में एंट्री ली. उन्होंने 'कबीर सिंह' की थीम के साथ मैदान में कदम रखा. इसके बाद 'शाम शानदार', 'नगाड़ा नगाड़ा', 'धतिंग नाच' और 'लाल पीली अंखियां' के जरिए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

 

 

 

शाहरुख ने आखिर में लूट ली महफिल

 

सबसे आखिर में शाहरुख खान ने एंट्री ली. उनके आते ही स्टेडियम का शोर चार गुना हो गया. उन्होंने 'पठान' फिल्म के अपने डायलॉग से देखने वालों की धड़कनों के तेज किया. फिर 'झूमे जो पठान, 'रमैया वस्तावैया' जैसे सुपरहिट गानों के जरिए हर किसी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बड़ी गड़बड़ी! जो रूट ने फायदा उठाकर ठोक दिया शतक
IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद...
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे बुरी तरह फ्लॉप, क्या अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका?