WPL 2024: विराट कोहली के खास वीडियो से भरी पड़ी है महिला गेंदबाज की यूट्यूब हिस्‍ट्री, जेमिमा रोड्रिग्‍स ने ऑन कैमरा अचानक खोला साथी खिलाड़ी का राज, Video

WPL 2024: विराट कोहली के खास वीडियो से भरी पड़ी है महिला गेंदबाज की यूट्यूब हिस्‍ट्री, जेमिमा रोड्रिग्‍स ने ऑन कैमरा अचानक खोला साथी खिलाड़ी का राज, Video
राधा यादव विराट कोहली की फैन हैं

Story Highlights:

WPL 2024: गुजरात जायंट्स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स की राधा यादव ने तीन विकेट लिए

WPL 2024: राधा यादव की यूट्यूब हिस्‍ट्री में विराट कोहली के वीडियो

DC vs GG, WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्‍स की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कमाल कर रही है. गुजरात जायंट्स को हराकर दिल्‍ली पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 4 मैचों में ये उसकी तीसरी जीत है. उसे सिर्फ एक ही हार मिली. दिल्‍ली ने गुजरात को 25 रन से हराकर टॉप पर कब्‍जा किया. इस मुकाबले में राधा यादव (radha yadav) ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. 

इस जीत के साथ ऑन कैमरा जेमिमा रोड्रिग्‍स (Jemimah Rodrigues) ने अचानक ही राधा यादव का एक राज खोल दिया, जिसे सुनकर राधा अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. जीत के बाद जेमिमा ने राधा यादव का इंटरव्‍यू लिया, जिसमें उन्‍होंने कोहली को लेकर खुलासा किया. इंटरव्‍यू में जेमिमा ने खुलासा किया कि राधा यादव की यूट्यूब हिस्‍ट्री विराट कोहली के खास वीडियो से भरा हुई है. जेमिमा ने कहा-

ये राधा के यूट्यूब में गाने चला रही थी और उनकी हिस्‍ट्री में पता है क्‍या था. विराट कोहली के एग्रेशन वीडियो. वो मैच से पहले कोहली के एग्रेशन वीडियो देखकर जाती हैं.

 

 

 

राधा के पास पर्पल कैप

राधा इस लीग में लगातार कमाल कर रही हैं. अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा रही है. चार मैचों में उनके नाम सबसे ज्‍यादा सात विकेट हैं. वो पर्पल कैप होल्‍डर हैं. यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने 20 रन पर चार विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

WPL 2024: सयाली सतगरे का मैदान पर कदम रखते ही इतिहास के पन्‍नों में नाम दर्ज, सबसे महंगी अनकैप्‍ड प्‍लेयर को किया था रिप्‍लेस

बड़ी खबर: IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया नए कप्‍तान का ऐलान, रोहित शर्मा को जख्म देने वाले खिलाड़ी को सौंपी कमान

IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्‍टार बल्‍लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर