WPL 2023 Final: दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें किसे मिली प्लेइंग 11 में जगह

WPL 2023 Final: दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें किसे मिली प्लेइंग 11 में जगह

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के पहले एडिशन के फाइनल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न में खेला जा रहा है जिसमें मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम में एक भी बदलाव नहीं है जबकि दिल्ली में पूनम यादव की जगह फाइनल के लिए मिन्नू मणि को एंट्री मिली है . मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 5 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. और इसी के चलते टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिली. फ्रेंचाइजी को 8 मुकाबलों में कुल 12 पॉइंट्स मिले.  इसमें टीम को 6 जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे पायदान पर थी. 8 मुकाबलों में मुंबई के भी 12 पॉइंट्स हैं. दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच में सिर्फ नेट रन रेट का ही अंतर था.  

 

 

 

पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने के बाद मुंबई की टक्कर एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्ज से हुई. इस मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 72 रन से हरा दिया.

 

ब्रेबोर्न स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. यहां सबसे कम स्कोर 138 का रहा है. जबकि गेंदबाजों की इकॉनमी 9.09 की रही है. दोनों टीमें अब तक इस सीजन में एक दूसरे से दो बार भिड़ चुकी हैं. मुंबई ने पहला मैच जीता जबकि दिल्ली को दूसरे मुकाबले में जीत मिली.

 

बता दें कि मेग लेनिंग के पास फिलहाल ऑरेंज कैप हैं जहां उनके 8 मुकाबलों में कुल 310 रन हैं. इसके बाद सिवर ब्रंट का नंबर आता है जिन्होंने 272 रन बनाए हैं.

 

दोनों टीमें

 

दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, मारिजैन कैप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि

 

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाक.