भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दबदबा बरकरार रखते हुए महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. उसने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में नेपाल को 82 रन से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंतिम-चार में जगह पक्की की. शेफाली वर्मा (81) के अर्धशतक और दयालन हेमलता (47) के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. एक समय टीम इंडिया 200 के पार जाते दिख रही थी लेकिनबीच के ओवर्स में नेपाल ने अच्छी बॉलिंग करते हुए ऐसा नहीं होने दिया. भारतीय टीम के जवाब में नेपाल की टीम दीप्ति शर्मा (3 विकेट), अरुंधति रेड्डी और राधा यादव की जबरदस्त बॉलिंग के चलते 96 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया ने ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीते और अंक तालिका में सबसे ऊपर रही. उसके साथ ही इस ग्रुप से पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. अभी ग्रुप बी से दो सेमीफाइनलिस्ट तय नहीं है. इनका फैसला 24 जुलाई को होगा.
शेफाली का धमाकेदार खेल
नेपाल की बैटिंग रही असरहीन
नेपाल की टीम में बैटिंग के दौरान अनुभव की कमी साफ दिखी. भारत के मंझे हुए बॉलर्स के सामने उनके पास कोई जवाब नहीं था. सीता (18), कप्तान इंदु बर्मा (14), रुबिना छेत्री (15) और बिंदु रावल (17) ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं कर खेल सकी. पूरी पारी में केवल एक छक्का लगा. भारत ने सात बॉलर आजमाए और तनुजा कंवर व सजीवन सजना को छोड़कर सबको विकेट मिले. हालांकि तनुजा ने कसी हुई बॉलिंग की और एक मेडन भी डाला. उनके चार ओवर से केवल 12 रन गए. रेणुका सिंह ने चार ओवर में एक मेडन के सथ 15 रन देकर एक शिकार किया.
ये भी पढ़ें