IND vs PAK, Women Asia Cup 2024 : श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला एशिया कप 2024 के आगाज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से बुरी तरह धूल चटा दी. दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए तीन विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान की टीम 108 पर ही ढेर हो गई और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. इसके बाद पाकिस्तानी महिला कप्तान निदा दार का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ी बात कह दी.
पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द
भारत के हाथों सात विकेट से एकतरफा हार के बाद पाकिस्तान की महिला कप्तान निदा दार ने कहा,
दोनों टीमों की जीत और हार के बीच का अंतर पावरप्ले रहा. गेंदबाजों ने सही काम किया और अंत में विकेट भी लिए. हम में अभी भी आत्मविश्वास है और जल्द ही वापसी करेंगे.
हरमनप्रीत ने क्या कहा ?
वहीं महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा ,
हमारी गेंदबाज और सलामी बैटर ने अपना काम अच्छे से किया. पहला मैच हमेशा से दबाव वाला होता है और वही टूर्नामेंट में गेम की दिशा तय करता है. गेंदबाजी में हम शुरुआती विकेटों के बारे में बात कर रहे थे. जबकि बल्लेबाजी में शेफाली और स्मृति को इसका क्रेडिट जाता है. हम निडर होकर खेलना जारी रखेंगे.
दीप्ति शर्मा ने बरपाया कहर
वहीं मैच की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे पाकिस्तान की टीम 108 पर ही ढेर हो गई. इसके बाद महिला टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना के बीच ओपनिंग में 85 रनों की साझेदारी से मैच में जीत तय हो गई थी. शेफाली ने 29 गेंद में 6 चौके और एक छक्के से 40 रन बनाए जबकि स्मृति ने 31 गेंदों में 9 चौके से 45 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 14.1 ओवरों में तीन विकेट पर 109 रन के साथ सात विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-