व्हीलचेयर पर मिलने आई स्मृति मांधना की श्रीलंकाई फैन, भारतीय स्टार ने खास तोहफा देकर जीता लाखों लोगों का दिल

व्हीलचेयर पर मिलने आई स्मृति मांधना की श्रीलंकाई फैन, भारतीय स्टार ने खास तोहफा देकर जीता लाखों लोगों का दिल
टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मांधना

Highlights:

स्मृति मांधमा ने श्रीलंकाई फैन को गिफ्ट किया स्मार्टफोन

सोशल मीडिया पर स्मृति मांधमा की वीडियो वायरल

श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के आगाज ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. पहले मैच में ही भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को पीटकर जीत से आगाज किया. इस दमदार जीत के बाद टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मांधना की दरियादिली भी सामने आई है. स्मृति मांधना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद व्हीलचेयर पर उनसे मिलने आई एक श्रीलंकाई फैन को मोबाइल फोन उपहार में दिया. मांधना ने इस खास तोहफे से सिर्फ उस फैन नहीं बल्कि लाखों क्रिकेट फैंस का भी दिल जीत लिया है. श्रीलंका की इस खास फैन का नाम आदिशा हेराथ है जो कि अपनी मां के साथ मैच देखने आई थीं.

 

मांधना का खास तोहफा

 

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने एक श्रीलंकाई फैन को फोन गिफ्ट किया. आदिशा हेराथ व्हीलचेयर पर अपनी मां के साथ मैच देखने आई थीं. जिसके बाद मांधना उनसे मिलने आईं और उन्हें एक फोन दिया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस पल का वीडियो जारी करते हुए लिखा,

 

आदिशा हेराथ का क्रिकेट के प्रति प्रेम उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक ले आया. उनके दिन का मुख्य आकर्षण उन्हें अपनी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ एक आश्चर्यजनक रूप से सुखद मुलाकात करने का मौका मिला. स्मृति ने उन्हें एक मोबाइल फोन उपहार में दिया.

 

मांधना इस वीडियो में फैन को फोन गिफ्ट करने के बाद उसके साथ बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने फैन के साथ 'हाई फाइव' किया और फिर फोटो भी खिंचवाई. मंधाना ने कहा,

 

आपको क्रिकेट पसंद है, यह अच्छी बात है. आपने आज के मैच के मजे लिए, मैं सब की ओर से आपके लिए एक गिफ्ट लेकर लाई हूं.

 

इस दौरान आदिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के लिए यह एक अप्रत्याशित उपहार था. उन्होंने कहा, 

 

हम अचानक से मैच देखने आए थे क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थी. हम भारतीय टीम की मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन उपहार में दिया. यह अप्रत्याशित था, मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे उनसे यह उपहार मिला.

 

 

बात अगर मुकाबले की करें तो ग्रुप ए के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 108 रन पर सिमट गई. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर 112 रन बनाते हुए 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया. मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

बड़ी खबर: टीम इंडिया को करारा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ कहर बरपाने वाली स्‍टार स्पिनर Asia Cup 2024 से बाहर, अनकैप्‍ड खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

ENG vs WI : रूट और ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, तीसरे दिन 207 रनों की बढ़त से कसा शिकंजा