WPL Auction 2024: विमंस प्रीमियर लीग की नीलामी कितने बजे होगी शुरू, कहां देख सकते हैं LIVE टेलीकास्‍ट?

WPL Auction 2024: विमंस प्रीमियर लीग की नीलामी कितने बजे होगी शुरू,  कहां देख सकते हैं LIVE टेलीकास्‍ट?
9 दिसंबर को विमंस प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्‍शन

Highlights:

9 दिसंबर को विमंस प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्‍शन

165 प्‍लेयर्स पर लगेगी बोली

56 कैप्ड और 109 अनकैप्ड प्‍लेयर्स

विमंस प्रीमियर लीग 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऑक्‍शन (WPL Auction 2024) का मंच सज चुका है. प्‍लेयर्स की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी. ऑक्‍शन में 165 प्‍लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी, जिसमें 104 भारतीय प्‍लेयर्स हैं और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें एसोसिएट देश की  15 खिलाड़ी भी शामिल हैं. नीलामी में उतरने वाले 165 प्‍लेयर्स में 56 ‘कैप्ड’ और 109 ‘अनकैप्ड’ हैं.  WPL के दूसरे सीजन का आयोजन आईपीएल से पहले फरवरी-मार्च में हो सकता है. 

 

विमंस प्रीमियर लीग का डेब्‍यू सीजन सिर्फ एक शहर में खेला गया था, जबकि 2024 सीजन मुंबई और बेंगलोर में होगा.  पांच फ्रेंचाइजी दिल्‍ली  कैपिटल्‍स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कुल 30 स्‍लॉट है, जिसमें नौ विदेशी प्‍लेयर्स के लिए रिजर्व है.

 

WPL Auction 2024 का आयोजन कब होगा?

WPL Auction 2024 का आयोजन 9 दिसंबर शनिवार को होगा.

 

WPL Auction 2024 का आयोजन कहां होगा?  
विमंस प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन मुंबई में होगा.

 

कितने बजे शुरू होगी  WPL 2024 के लिए प्‍लेयर्स की नीलामी?
WPL 2024 की नीलामी दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. 

WPL Auction 2024 की Live Streaming कहां देख सकते हैं?
WPL Auction 2024 की Live Streaming जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है.

 

WPL Auction 2024 का भारत में लाइव ब्रॉडकास्‍ट  कहां देख सकते हैं?
विमंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्‍शन का लाइव ब्रॉडकास्‍ट  स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान पर आया बड़ा संकट! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धुरंधर

RCB ने जिसे निकाला उसे पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का बनाया मुखिया, IPL 2024 के लिए उठाया ये बड़ा कदम

SRH ने जिसे किया रिलीज, उसी ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 60 गेंदों के मैच में 41 रन से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया