भारत- पाक मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने लगाई कामरान अकमल की क्लास, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सिखों पर दिया था विवादित बयान

भारत- पाक मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने लगाई कामरान अकमल की क्लास, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सिखों पर दिया था विवादित बयान
एक दूसरे से बात करते कामरान अकमल और हरभजन सिंह

Story Highlights:

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में भारत को हार मिली हैमैच के बाद हरभजन और कामरान को एक दूसरे संग बात करते देखा गया

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लेजेंड्स में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 68 रन से अंत में बाजी मार ली. लेकिन इस बीच दो पूर्व क्रिकेटरों के बीच पुरानी जंग के बाद काफी लंबी बातचीत भी देखी गई. हम हरभजन सिंह और कामरान अकमल की बात कर रहे हैं. कुछ समय पहले कामरान अकमल ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल की जमकर क्लास लगाई थी. कामरान ने लाइव टीवी पर ये बातें कहीं थीं.

ऐसे में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कामरान अकमल से हरभजन लंबी बातचीत कर रहे हैं और उन्हें बार बार टोक भी रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर बात हो रही है जिसमें हरभजन सिंह कामरान को समझा रहे हैं.

 

कामरान ने कहा कि,  ‘सरदार जी 12 बज गए क्या? ऐसा कहने के बाद टीवी पर बैठे लोग भी हंसने लगे और सभी ने यह मजाक जारी रखा.’ भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का ये वीडियो वायरल हो गया.. जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस वीडियो को देखा तो वह भी आग-बबूला हो गए और उन्होंने तुरंत ही पाकिस्तान के इस क्रिकेटर पर हमला बोल दिया.

 

 

 

 

 

भज्जी ने लगाई थी फटकार


भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास पता होना चाहिए. जब आक्रमणकारी तुम्हारी मां-बहनों को उठाकर ले जा रहे थे, तो सिखों ने उन्हें बचाया था, और तब 12 बजे का समय था. आपको शर्म आनी चाहिए. कुछ आभार मानिए कामरान अकमल.’

 

बाद में अकमल ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी है. उसने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे अपनी हाल की टिप्पणी पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और बेइज्जती वाले थे. मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और कभी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं रखता. मैं सच में शर्मिंदा हूं.’

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO