वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में एक से एक कमाल के मुकाबले देखने को मिल रहे है. रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स का एक बार फिर जलवा देखने को मिल रहा है. फैंस भी इन मैचों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया चैंपियंस को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलने में जिस एक ऑलराउंडर का सबसे अहम रोल रहा वो डेनियल क्रिस्चन थे. इस बल्लेबाज ने धांसू अर्धशतक ठोका और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 78 रन ठोकने वाले यूसुफ पठान की पारी पर पानी फिर गया.
ऑलराउंडर ने पलटा खेल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवा कुल 199 रन ठोके. टीम की तरफ से कैलन फर्ग्यूसन ने 26, डेनियल क्रिस्चन ने 69 और बेन कटिंग ने 24 रन ठोके. डेनियल क्रिस्चन की पारी बेहद अहम रही वरना ऑस्ट्रेलिया कम स्कोर ही बना पाती. इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 69 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 209.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से धवन कुलकर्णी ने 2 विकेट, हरभजन सिंह ने 1, अनुरीत सिंह और आरपी सिंह ने 1-1 विकेट लिए.
पठान का हल्ला बोल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. रॉबिन उथप्पा के साथ ओपनिंग में इरफान पठान आए लेकिन वो फ्लॉप हो गए. दोनों ही बल्लेबाज 12 और 9 रन बनाकर आउट हो गए. सुरेश रैना से मिडिल ऑर्डर में टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी 18 गेंद पर 19 रन बनाकर चलते बने. हालांकि हाल ही में नेता बने और चुनाव जीतने वाले यूसुफ पठान ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. इस बल्लेबाज ने तेजी से रन बटोरे और 48 गेंद पर 78 रन ठोका. 162.50 की स्ट्राइक रेट से पठान ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं अंत में अंबाती रायडू ने 26 और हरभजन ने 4 रन बनाए लेकिन टीम जीत नहीं पाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल ने 2, नाथन कूल्टर नाइल ने 2, बेन लॉलिन ने 1 और डैन क्रिस्चन ने 1 विकेट लिया. लगातार तीन मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: