श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की खबर है. अगर ऐसा होता है तो वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा यह सवाल उठता है. टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को जिम्मेदारी मिलना तय है. लेकिन वनडे सीरीज में कमान कौन संभालेगा? इसके लिए हार्दिक के साथ ही केएल राहुल सबसे बड़े दावेदार हैं. श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास केवल छह वनडे हैं. तीन श्रीलंका दौरे पर और तीन इंग्लैंड के खिलाफ घर पर हैं.
श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया को नया कोच भी मिल जाएगा. इस बात की तगड़ी संभावना है कि गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी मिलेगी. इस दौरे पर भारत के वनडे कप्तान के लिए दावेदारी देखें तो हार्दिक ने अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की है. उन्होंने टी20 में ही जिम्मेदारी संभाली है. अब भारत के अगले स्थायी टी20 कप्तान के लिए भी उनका ही नाम सबसे आगे है. लेकिन वनडे में जिम्मेदारी के लिए राहुल से चुनौती मिल रही है. राहुल ने 2021-22 में साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार भारत की कप्तानी संभाली थी. राहुल ने 12 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी है और इनमें से आठ जीते हैं. चार हारे हैं.
रोहित को क्यों दिया गया आराम
ये भी पढ़ें
जेम्स एंडरसन को मैक्कलम-स्टोक्स ने जबरदस्ती दिलाया रिटायरमेंट, आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लिश खिलाड़ी का सनसनीखेज़ खुलासा