युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड 2024 का पहला खिताब जीत लिया है. इस जीत से हर एक फैन खुश है. अब जीत के बाद युवी ने सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस जीत के लिए कोच और सहयोगी स्टाफ का खासतौर से शुक्रिया अदा किया. युवी का कहना है कि कोच और सपोर्ट स्टाफ ने उनकी जंग लगी मशीन को ठीक करके चैंपियन बनाया.
जीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके युवी ने कहा-
इस उम्र में भी विनिंग ट्रॉफी को थामना अच्छा लगता है. पूरे टूर्नामेंट में लड़कों (या मुझे कहना चाहिए कि आदमियों) के प्रदर्शन से बेहद रोमांचित हूं. दुनिया भर के दिग्गजों के साथ मैदान पर वापस आना हमेशा शानदार होता है. हमारे सपोर्ट के लिए बड़ी संख्या में आने वाले दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद.
और हमारे कोच और सहयोगी स्टाफ को भी न भूलें, जिन्होंने हमारी जंग लगी मशीनरी को ठीक करने और हमें वहां अच्छा प्रदर्शन करने में हमारी मदद की.
भारत का फाइनल में प्रदर्शन
भारत ने पांच विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे. 157 रन के टारगेट को भारत ने 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रन और यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. फाइनल में युवी के बल्ले से 22 गेंदों में 15 रन निकले, मगर उन्होंने इस दौरान कमाल की कप्तानी की. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 41 रन शोएब मलिक बनाए.
ये भी पढ़ें