युवराज सिंह की इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस हार के बाद उनके पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने अपने खिलाड़ियों पर निशाना साधा. तनवीर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पाकिस्तान की हार के बाद इस बार भी उनका बयान काफी चर्चा में हैं.
तनवीर अहमद ने पूछा सवाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का फाइनल 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के दमदार प्रदर्शन के कारण इस मैच में फेवरेट लग रहा था. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान 4 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर था. जबकि भारत ने 2 जीत और 3 हार के साथ सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उनके पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया पर अपने टीम की आलोचना की है. तनवीर ने सोशल मीडिया पर लिखा,
लीजेंड लीग में सबसे ज्यादा फिट प्लेयर पाकिस्तान के और सबसे ज्यादा करंट प्लेयर पाकिस्तान के लेकिन फिर भी हार गए इंडिया से, कब तक बेइज्जती करवाते रहोगे
बता दें कि फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन शोएब मलिक ने बनाए. उनके अलावा कामरान अकमल ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए, शोएब मकसूद ने 12 गेंदों में 21 रन और मिस्बाह उल हक 15 गेंदों पर 18 रन बनाए. मिस्बाह चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए.
भारतीय टीम के लिए अंबाती रायुडू ने 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. फिर युसूफ पठान ने 16 गेंदों पर तेज तर्रार 30 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया था. टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 159 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें