युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को नहीं दी जगह, रोहित-विराट समेत इन 3 भारतीयों को किया शामिल

युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी को नहीं दी जगह, रोहित-विराट समेत इन 3 भारतीयों को किया शामिल
युवराज सिंह और एमएस धोनी

Highlights:

युवराज सिंह की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में एमएस धोनी की जगह नहीं

युवराज सिंह ने प्लेइंग इलेवन में 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को मात दी. इस जीत के बाद युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में युवराज अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया. वहीं कुल मिलाकर उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया है.

 

युवराज की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन

 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी एंकर शेफाली बग्गा के साथ युवराज सिंह का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल इंटरव्यू में वह अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के बारे बता रहे हैं. युवराज ने इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का लिया. उनके साथ युवी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना.

 

नंबर-3 पर युवराज सिंह ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा और नंबर-4 पर उन्होंने विराट कोहली को रखा. 5वें और 6ठें नंबर पर उन्होंने दो विदेशी खिलाड़ियों को चुना है. इनमें एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट का नाम है. माना जा रहा है कि एडम गिलक्रिस्ट के कारण ही युवी ने किसी दूसरे विकेट कीपर का नाम नहीं लिया. यही वजह हो सकती है कि एमएस धोनी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. नंबर-7 और नंबर-8 पर युवी ने दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को चुना है. वहीं बचे तीन नामें के लिए उन्होंने वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में जगह दी.

 

 

बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम किया. युवराज ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 28 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी. फाइनल में वह 22 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video

पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों और बोर्ड में होगा टकराव! बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पर गिरेगी गाज