युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को मात दी. इस जीत के बाद युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में युवराज अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के बारे में बता रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया. वहीं कुल मिलाकर उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया है.
युवराज की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टीवी एंकर शेफाली बग्गा के साथ युवराज सिंह का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल इंटरव्यू में वह अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के बारे बता रहे हैं. युवराज ने इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का लिया. उनके साथ युवी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना.
बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम किया. युवराज ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 28 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी. फाइनल में वह 22 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें