WPL Auction: 6 बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली एलिसा हीली खाली हाथ, किसी फ्रेंचाइज ने नहीं लगाया दांव

WPL Auction: 6 बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली एलिसा हीली खाली हाथ, किसी फ्रेंचाइज ने नहीं लगाया दांव
एलिसा हीली

Story Highlights:

एलिसा हीली 2023 में 70 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थी.

एलिसा हीली पिछले सीजन में चोट की वजह से डब्ल्यूपीएल नहीं खेल पाई.

एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 6 बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पर किसी ने पहले राउंड में बोली नहीं लगाई. वह मार्की प्लेयर के सेट में ऑक्शन का हिस्सा बनी थी. सबसे पहले एलिसा हीली का नाम ही ऑक्शन में आया लेकिन पांच में से किसी फ्रेंचाइज ने उन पर दांव नहीं लगाया. एलिसा हीली पिछले तीन सीजन में यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थी. इस दौरान उन्होंने कप्तानी भी संभाली थी लेकिन टीम को खिताब नहीं जीता सकी. एलिसा पर ऑक्शन में आगे बोली लग सकती है.

हीली को 2023 में यूपी ने 70 लाख रुपये में लिया था. उन्होंने पहले दो सीजन में कुल 17 मैच खेले थे जिनमें 26.75 की औसत और 130.48 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. तीन अर्धशतक उनके बल्ले से आए और नाबाद 96 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. इस दौरान पहले सीजन में यूपी ने प्लेऑफ खेला था और वह तीसरे नंबर पर रही. अगले सीजन चौथे और 2025 में यूपी सबसे नीचे पांचवें पायदान पर रही. इसके बाद अभी ऑक्शन से पहले हीली को रिलीज कर दिया गया.

एलिसा हीली पर क्यों नहीं लगी बोली

 

हीली हालिया समय में फॉर्म के मसले पर जूझती दिखी है. पिछले एक साल में अलग-अलग चोटों की वजह से क्रिकेट से दूर रही. पिछले डब्ल्यूपीएल सीजन में वह नहीं खेली थी तब दीप्ति शर्मा ने यूपी की कप्तानी संभाली थी. हाल ही में भारत में हुए 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी वह चोट की वजह से आखिरी लीग मैचों से बाहर रही थी. हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ शतक भी लगाया था. लेकिन विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन हल्का रहा था. वर्तमान में चल रही वीमेंस बिग बैश लीग में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा.

एलिसा का कैसा रहा है T20 क्रिकेट में प्रदर्शन

 

एलिसा ने अभी तक डब्ल्यूबीबीएल में 124 मैच खेले हैं जहां 134.51 की स्ट्राइक रेट से 3071 रन बनाए. इस लीग में पांच शतक और 15 अर्धशतक उनके नाम है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 162 मैच वह खेल चुकी हैं जिनमें 129.79 की स्ट्राइक रेट से 3054 रन बनाए. एक शतक व 17 फिफ्टी यहां वह लगा चुकी है.