रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु की एलिस पेरी और दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड ने आगामी वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. दोनों ने अपना नाम क्यों वापस लिया है, ये अब तक तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन दोनों ने पर्सनल कारण बताया है. वहीं लेफ्ट आर्म पेसर तारा नॉरिस अमेरिका की टीम के लिए चुनी गई हैं. इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस लिया है.
इसके अलावा तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग को सदरलैंड का रिप्लेसमेंट बताया है. ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर इससे पहले यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थीं. उन्होंने 27 टी20 खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं. किंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ रिजर्व कीमत यानी की 60 लाख रुपये पर जुड़ेंगी.
तारा नॉरिस की बात करें तो आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफियर खेलने के लिए अमेरिका की टीम में चुनी गई हैं. इसकी शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है जो 1 फरवरी तक चलेगी. इसका आयोजन नेपाल में होगा. यही कारण है कि वो वीमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. यूपी वॉरियर्ज ने अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को उनका रिप्लेसमेंट बनाया है. नॉट 10 लाख रुपये में टीम में शामिल होंगी.
कब से शुरू होगा WPL?
वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होगी जो 5 फरवरी 2026 तक चलेगी. सभी मुकाबले सिर्फ दो स्टेडियम पर खेले जाएंगे जो डीवाई पाटिल नवी मुंबई और बड़ौदा में खेले जाएंगे. दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम साल 2024 की चैंपियन आरसीबी से पहले मैच में टकराएगी.

