वर्ल्ड चैंपियन दीप्ति शर्मा पर करोड़ों की बरसात, नीलामी में जानिए किस टीम ने उनके लिए खोली तिजोरी ?

वर्ल्ड चैंपियन दीप्ति शर्मा पर करोड़ों की बरसात, नीलामी में जानिए किस टीम ने उनके लिए खोली तिजोरी ?
दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

WPL Auction 2026 : दीप्ति शर्मा की हुई चांदी

WPL Auction 2026 : दीप्ति शर्मा को मिले 3.2 करोड़

WPL Auction 2026, Deepti Sharma : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में दीप्ति शर्मा पर जमकर पैसा बरसा. भारत के लिए कुछ माह पहले ही ऐतिहासिक पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली दीप्ति शर्मा को अब करोड़ों रुपये मिली. दीप्ति को उनकी ही टीम यूपी वॉरियर्ज ने 3.20 करोड़ की रकम देकर शामिल कर लिया.

दीप्ति के लिए यूपी ने खेला मास्टर स्ट्रोक

50 लाख के बेस प्राइस वाली दीप्ति शर्मा पर दिल्ली ने बोली लगाई. लेकिन यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल किया तो दिल्ली ने फाइनल प्राइस 3.20 करोड़ रखा. इस पर यूपी ने रकम मैच कर दी और दीप्ति को 3.2 करोड़ की रकम से अपने खेमे में फिर से जोड़ लिया. जबकि इससे पहले दीप्ति दो करोड़ की रकम से उनकी टीम में खेल रहीं थीं.

दीप्ति शर्मा का WPL करियर

दीप्ति शर्मा की बात करें तो डब्ल्यूपीएल में वो अभी तक 25 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम बल्ले से 507 रन दर्ज हैं तो गेंदबाजी में भी डेपती 27 विकेट ले चुकी हैं. दीप्ति अभी तक यूपी से ही डब्ल्यूपीएल खेलती आ रही हैं और एक बार फिर से वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइज में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ें :-