वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अहम कदम उठाया है. मुंबई इंडियंस ने 2026 वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. वो हेड कोच लिसा कीटली और फास्ट बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर दो बार की चैंपियन टीम की कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी, जो इस बार अपना खिताब डिफेंड करने उतरेगी.
वर्ल्ड कप जीत में भी रहा है अहम रोल
वो ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत में भी बड़ा रोल निभा चुकी हैं. 2017 वनडे वर्ल्ड कप में वो टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. एक वीडियो मैसेज में क्रिस्टन ने कहा, “कोच के तौर पर ये मेरी पहली बार वापसी है. झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ी के साथ काम करने का मौका मिलना कमाल की बात है, जिनके खिलाफ मैं खुद खेली हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “यहां का कल्चर गजब का है. लंबे समय से जीतने की संस्कृति बना रखी है, लेकिन साथ ही ये एक फैमिली की तरह है. सभी यही कहते हैं कि ये ग्रुप कितना करीबी और एकजुट है. यही वो चीज है जिसमें शामिल होना चाहते हो. कोच के रूप में आते हुए यही चाहिए, एक ऐसा माहौल जहां टीम मजबूत हो और जीतना जानती हो.”
WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, रहीला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक और मिली इलिंगवर्थ.

