वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे को लेने के लिए होड़ देखने को मिली. इस खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्ज ने 2.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर लिया. शिखा पांडे के लिए यूपी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ. दोनों ही फ्रेंचाइज में उन्हें अपने पाले में लेने के तगड़ी होड़ मची. शिखा पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेली थी लेकिन इस बार उनकी पुरानी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई.
36 साल की शिखा लगभग तीन साल से भारतीय टीम से बाहर है. वह आखिरी बार फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उतरी थी. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग्स में शिखा की डिमांड रहती है. वह डब्ल्यूपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी खेली है.
शिखा पांडे पर WPL Auction में किस तरह लगी बोली
शिखा पर डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में 50 लाख रुपये से बोली शुरू हुई. यूपी और आरसीबी के बीच मुकाबला रहा जिससे बोली देखते ही देखते एक करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. किसी और फ्रेंचाइज ने शिखा पर बोली नहीं लगाई लेकिन यूपी और आरसीबी दोनों ने दांव लगाना जारी रखा. आरसीबी ने बोली को दो करोड़ रुपये तक पहुंचाया. 2.20 करोड़ रुपये पर जब बोली पहुंच गई तब यूपी ने कुछ समय लगा. तब लगा कि शायद वह पीछे हट जाए लेकिन उसने आगे भी बोली लगाई और 2.40 करोड़ रुपये में शिखा को अपने साथ जोड़ लिया. इससे वह डब्ल्यूपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गई. उनसे आगे स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के नाम है.
शिखा पांडे का WPL में कैसा है रिकॉर्ड
शिखा ने अभी तक 27 मैच डब्ल्यूपीएल में खेले हैं जिनमें 30 विकेट उनके नाम है. उन्होंने पहले सीजन में 10, दूसरे में नौ और तीसरे में 11 शिकार किए थे. इससे दिल्ली की टीम लगातार तीन फाइनल में पहुंची थी. शिखा ने भारत के लिए 62 मैच खेले और 43 विकेट लिए.

