वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 ऑक्शन की तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो गया. इसके लिए दुनियाभर के 277 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है. इनमें से 194 भारतीय हैं और इनमें से 52 कैप्ड खिलाड़ी हैं. डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में कुल 73 स्लॉट भरे जाने हैं. डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होगा. ऑक्शन शाम साढ़े तीन बजे से शुरू होगी.
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, प्रतिका रावल, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री और क्रांति गोड़ जैसे बड़े भारतीय नाम शामिल हैं. इन सबकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है. वहीं न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन, अमीलिया कर, इंग्लैंड की सॉफी एकलेस्टन, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लेनिंग भी ऑक्शन में हैं. इनकी बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये है.
WPL Auction में किस बेस प्राइस पर कितने खिलाड़ी रजिस्टर
डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, कुल 19 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये की सर्वोच्च बेस प्राइस के तहत नाम रजिस्टर कराए हैं. 11 खिलाड़ी 40 लाख और 88 के नाम 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ रजिस्टर हुए हैं. ऑक्शन लिस्ट में 194 भारतीय हैं. इनमें से अधिकतम 50 ही चुने जाएंगे. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 23 स्लॉट हैं और इन्हें 66 कैप्ड व 17 अनकैप्ड खिलाड़ियों से भरा जाना है.
WPL फ्रेंचाइज के पास कितना पैसा और सबसे पहले किन पर लगेगी बोली
डब्ल्यूपीएल में पांच फ्रेंचाइज खेलती हैं. ये अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं. ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने कुल 17 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जिनमें से सात विदेशी हैं. पांचों फ्रेंचाइज के पास कुल 41.1 करोड़ रुपये का पर्स है. ऑक्शन में सबसे पहले मार्की सेट में शामिल आठ खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह, सॉफी डिवाइन, सॉफी एकलेस्टन, एलिसा हीली, अमीलिया कर, मेग लेनिंग और साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ट शामिल हैं.

