live blog activeलाइव

WPL Auction 2026 Live Updates: 277 खिलाड़ियों की आज तय होगी किस्मत, दीप्त‍ि शर्मा-एलिसा हीली समेत इन पर रहेगी नजरें

WPL Auction 2026 Live Updates: 277 खिलाड़ियों की आज तय होगी किस्मत, दीप्त‍ि शर्मा-एलिसा हीली समेत इन पर रहेगी नजरें
WPL auction 2026 दिल्ली में होगा.

WPL Auction 2026 LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटलस, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन में अगले सीजन के लिए अपनी टीम को तैयार करने के लिए कमर कस ली है. 27 नवंबर, गुरुवार को दिल्ली में होने वाले ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों की किस्मत तय होगी. इसमें 52 भारतीय खिलाड़ी, 66 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, 142 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 17 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.