WPL Auction: भारत की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का क्या हुआ, किसके लिए बरसे पैसे और कौन रह गईं खाली हाथ

WPL Auction: भारत की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का क्या हुआ, किसके लिए बरसे पैसे और कौन रह गईं खाली हाथ
भारत ने जीता विमेंस वनडे वर्ल्ड कप (Photo: X@bcciwomen)

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना समेत 6 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी रिटेन की गई थी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ WPL Auction 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी रही.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली नौ भारतीय खिलाड़ी शामिल हुई. इनमें दीप्ति शर्मा पर सबसे ज्यादा बोली लगी. वह एक बार फिर से यूपी वॉरियर्ज की तरफ से खेलते हुए दिखाई देगी. दीप्ति शर्मा पर 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगी थी और यूपी ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें बरकरार रखा. उनके बाद फिरकी गेंदबाज श्री चरणी को लेने के लिए फ्रेंचाइज में मुकाबला दिखा. इस गेंदबाज को 1.30 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ बनाए रखा.

महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली टीम इंडिया से ऑक्शन में शामिल हुई खिलाड़ियों में दीप्ति, श्री चरणी के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गोड, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा पर भी बोली लगी. क्रांति को छोड़कर बाकी चार खिलाड़ी अगले सीजन में नई टीमों से खेलेंगी. विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री का नाम जब पहली बार ऑक्शन में आया तो उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. वह खाली हाथ रही. वह इससे पहले यूपी का हिस्सा रही थी. वहीं अरुंधति रेड़्डी का नाम ऑक्शन में आना बाकी है.

WPL 2026 Auction में इन वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों पर बरसे पैसे

खिलाड़ी टीम कीमत
दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियर्स 3.20 करोड़ रुपये
श्री चरणी दिल्ली कैपिटल्स 1.30 करोड़ रुपये
रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स 60 लाख रुपये
क्रांति गोड यूपी वॉरियर्स 50 लाख रुपये
राधा यादव रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 65 लाख रुपये
हरलीन देओल यूपी वॉरियर्स 50 लाख रुपये
स्नेह राणा दिल्ली कैपिटल्स 50 लाख रुपये

 WPL 2026 Auction से पहले इन भारतीय खिलाड़ियों को किया गया था रिटेन

 

डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइज ने वर्ल्ड कप 2025 में खेलने वाली छह खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था. इनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मांधना, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर के नाम शामिल थे. वहीं प्रतिका रावल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आने वाली शेफाली वर्मा भी रिटेन की गई थी.

टीम

कीमत

1

स्मृति मांधना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

3.50 करोड़ रुपये

2

जेमिमा रॉड्रिग्स

दिल्ली कैपिटल्स

3.50 करोड़ रुपये

3

हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस

2.50 करोड़ रुपये

4

शेफाली वर्मा

दिल्ली कैपिटल्स

2.50 करोड़ रुपये

5

ऋचा घोष

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

2.50 करोड़ रुपये

6

श्रेयंका पाटिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

1.00 करोड़ रुपये

7

अमनजोत कौर

मुंबई इंडियंस

1.00 करोड़ रुपये

WPL 2026 Auction की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी यह भारतीय,मांधना का नहीं टूटा रिकॉर्ड