WPL Auction : RCB के हाथ लगा 'जैकपॉट', सिर्फ 65 लाख में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली फिनिशर को खरीदा

WPL Auction :  RCB के हाथ लगा 'जैकपॉट', सिर्फ 65 लाख में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली फिनिशर को खरीदा
नीलामी के दौरान सजी आरसीबी की टेबल

Story Highlights:

WPL Auction : आरसीबी के हाथ नीलामी में लगा जैकपॉट

WPL Auction : आरसीबी ने अपनी टीम से नदीन डी क्लर्क को जोड़ा

WPL Auction : वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को जहां 3.20 करोड़ की भारी भरकम रकम मिली. वहीं आरसीबी के हाथ एक बड़ा जैकपॉट लगा. आरसीबी की टीम ने साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली नदीन डी क्लर्क को सिर्फ 65 लाख की रकम देकर शामिल कर लिया.

नदीन डी क्लर्क ने वर्ल्ड कप में क्या किया ?

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी वाली ऑलराउंडर डी क्लर्क की बात करें तो उन्होंने कई बार नीचे आकर टीम के लिए फिनिशर का काम किया. डी क्लर्क ने वर्ल्ड कप के एक मैच में जब साउथ अफ्रीका के भारत के सामने 252 रन के चेज में 81 पर पांच विकेट गिर गए थे. उसके बाद धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिता दिया था. इसके अलावा भी बाकी मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.

नदीन डी क्लर्क का करियर

डी क्लर्क ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 में नौ मैच खेले और 52 की औसत से 208 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में नौ मैचों में नौ विकेट भी चटकाए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए वो 58 वनडे में 934 रन बना चुकी हैं तो उनके नाम 68 विकेट जबकि 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 660 रन और 51 विकेट दर्ज हैं. यही कारण है कि डी क्लर्क अब आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभा सकती हैं.

ये भी पढ़ें :-