वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 (Womens Premier League) खत्म हो चुकी है और फैंस के पास सभी टीमों की लिस्ट पहुंच चुकी है. लेकिन इन सबके बीच जो टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. इस टीम को देख फैंस की खुशी का ठिकना नहीं रहा. स्मृति मांधना को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने एलिसा पेरी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह और रिचा घोष को भी अपनी टीम में शामिल किया और लीग की सबसे मजबूत टीम होने का दावा ठोका. आरसीबी ने नीलामी में कमाल किया और एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
मांधना सबसे महंगी
मांधना नीलामी की पहली खिलाड़ी थीं जिनपर बोली के साथ इसकी शुरुआत हुई. वहीं अंत में खत्म होने के बाद मांधना पहले एडिशन की सबसे महंगी खिलाड़ी भी बनीं. कागज पर आरसीबी की टीम बेहद शानदार नजर आ रही है जिसे देखने के बाद अब फैंस भी कह रहे हैं कि पहला सीजन आरसीबी के ही नाम होगा. फ्रेंचाइजी के जरिए नीलामी में कमाल दिखाने के बाद फैंस ने साफ कर दिया है कि, जो काम विराट कोहली नहीं कर पाएं वो मांधना और पेरी की सेना करेगी. 15 साल के इतिहास में पुरुष आरसीबी टीम के पास अब तक एक भी खिताब नहीं है.
पुरुष टीम की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बार फाइनल खेला है. इसमें साल 2009, 2011 और 2016 शामिल है. लेकिन अब तक टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने साल 2011 फाइनल मुंबई इंडियंस के खिलाफ गंवा दिया था. आरसीबी ने अब तक अपनी महिला टीम के लिए कोचिंग स्टाफ का ऐलान नहीं किया है. वहीं मांधना का कप्तान बनना तय है.
आरसीबी की सबसे महंगी खिलाड़ी
स्मृति मांधना- 3.4 करोड़
सोफी डिवाइन- 50 लाख
एलिसा पेरी- 1.7 करोड़
रेणुका सिंह- 1.5 करोड़
रिचा घोष- 1.9 करोड़
एरिन बर्न्स- 30 लाख