WPL Auction 2023 में कैसे लगाई जाएगी महिला खिलाड़ियों पर बोली, जानें कितनी होगी पर्स की कीमत और इससे जुड़ी हर डिटेल

WPL Auction 2023 में कैसे लगाई जाएगी महिला खिलाड़ियों पर बोली, जानें कितनी होगी पर्स की कीमत और इससे जुड़ी हर डिटेल

इंडियन प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद अब वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के लिए मचं पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस टूर्नामेंट का आगाज भारत में पहली बार 4 मार्च से होगा जबकि 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले वीमेन्स प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा और 12 फरवरी को बीसीसीआई मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इसकी संक्षिप्त जानकारी देगी. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की नीलामी में कुल 409 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. ऐसे में जानते हैं कि क्या है नीलामी का प्रोसेस और एक टीम अपने स्कवैड में कितने खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.

अधिकतम 12 करोड़ पर्स की कीमत 
वीमेन्स प्रीमियर लीग में पांच शहरो लखनऊ, बैंगलोर, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली की फ्रेंचाइजी टीमें खेलती नजर आएंगी. इनके निर्माण के लिए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाईजी के लिए नियम बना दिए हैं. एक फ्रेंचाइजी टीम अपने स्क्वैड में मिनिमम 15 महिला खिलाड़ी जबकि अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल कर सकती है. जिसमें पर्स की कुल कीमत मिनिमम नौ करोड़ रुपये जबकि अधिकतम 12 करोड़ रुपये होगी. इसके साथ ही एक टीम सिर्फ 6 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल 
कुल 409 महिला खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम दिया है. जिसमें 246 भारतीय महिला खिलाड़ी जबकि इसमें 163 विदेशी महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा आठ खिलाड़ी एसोसिएट नेशन की शामिल हैं. इन सभी को मार्की खिलाड़ी, बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और उभरते हुए खिलाड़ी के वर्गों में बांटा गया है.

 

 

स्ट्रेटेजी ब्रेक 
बीसीसीआई नीलामी के दौरान हर एक घंटे में सभी फ्रेंचाइजी को 10 मिनट का ब्रेक भी देगा. जिस दौरान फ्रेंचाइजी नीलामी के बीच में अपने खिलाड़ियों को टारगेट या फिल प्लान के तहत आराम से बोली लगा सकेंगी. 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS : नागपुर टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम, इस धाकड़ स्पिनर को टीम से जोड़ा

IND vs AUS : घर में टेस्ट टीम इंडिया सवा शेर, 3 दिन में विरोधियों को चित करना बन गई है 'आदत'

Women T20 World Cup: भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती, टीम इंडिया का पलड़ा भारी पर ढिलाई नहीं चलेगी!