वीमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League Auction 2023) के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सितारों से सजी टीम तैयार की. उसने स्मृति मांधना के रूप में सबसे महंगा खिलाड़ी लिया. उनके लिए 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आरसीबी ने इस ऑक्शन में 18 खिलाड़ी खरीदे और 11.90 करोड़ रुपये खर्च किए. उसने एलिस पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, मेगन शूट, डेन वान नीकर्क, हेदर नाइट के रूप में बड़े नाम खरीदे. इनके भारत के कई उभरते नामों पर भी इस टीम ने दांव लगाया है. पहली नज़र में यह टीम खिताब की सबसे बड़ी दावेदार दिखाई देती है.
आरसीबी ने ऑक्शन के शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया और मार्की सेट के पहले राउंड में ही मांधना, डिवाइन और पेरी को खरीदकर तहलका मचा दिया. आगे उसने रेणुका सिंह और ऋचा घोष जैसे युवा सितारों को अपने साथ जोड़ा.
वीमेन्स प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ियों की सूची:
1. स्मृति मांधना (भारत) : 3.40 करोड़ रुपये
2. सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) : 50 लाख रुपये
3. एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) : 1.70 करोड़ रुपये
4. रेणुका सिंह (भारत) : 1.5 करोड़ रुपये
5. ऋचा घोष (भारत) : 1.90 करोड़ रुपये
6. एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया)- (30 लाख)
7. दिशा कसट (भारत)- (10 लाख)
8. इंद्राणी रॉय (भारत)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 लाख)
9. श्रेयंका पाटिल (भारत)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 लाख)
10. कनिका आहुजा (भारत)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (35 लाख)
11. आशा शोभना (भारत)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 लाख)
12. हेदर नाइट (इंग्लैंड)- 40 लाख रुपये
13. डेन वान नीकर्क (साउथ अफ्रीका)- 30 लाखरुपये
14. प्रीति बोस (भारत)- 30 लाख रुपये
15. पूनम खेमनार (भारत)- 30 लाख रुपये
16. मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया)- 40 लाख रुपये
17. साहना पंवार (भारत)- 10 लाख रुपये
18. कोमल जंजड़ (भारत)- 25 लाख रुपये
हेड कोच : बेन सायर
टीम मालिक : डियाजियो ग्रुप
टीम राइट्स की कीमत : 901 करोड़ रुपये
कब से कब तक होगा टूर्नामेंट : 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक.
कहां खेले जाएंगे मैच : ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई), डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई)
कुल कितने मैच होंगे : 22
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पांच टीमों की सूची : दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्ज
वीमंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट
1. हर टीम बाकी की चार टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी. जिसका मतलब कि पांचों टीमें कुल 20 लीग मैच खेलेंगी.
2. इन 20 लीग मैचों के बाद चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीमें खिताब की रेस से बाहर हो जाएंगी. जबकि शीर्ष तीन टीमें खिताब की लड़ाई जारी रखेंगी.
3. लीग चरण के 20 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
4. एलिमिनेटर: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. ये एक तरह से सेमीफाइनल मुकाबला होगा.
5. एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. जिसका मुकाबला खिताब के लिए प्वाइंट्स टेबल की टॉपर टीम से होगा.
यह भी पढ़ें: