WPL Auction 2023: पिता करते हैं अंपायरिंग, बेटी ने 4 साल की उम्र में थामा था बल्ला, अब नीलामी में RCB ने लुटाए करोड़ों रुपए

WPL Auction 2023: पिता करते हैं अंपायरिंग, बेटी ने 4 साल की उम्र में थामा था बल्ला, अब नीलामी में RCB ने लुटाए करोड़ों रुपए

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का पहला एडिशन ही धमाकेदार रहा जहां कई महिला खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए कमाए. भारतीय क्रिकेटर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई. लेकिन इन सबके बीच 19 साल की भारतीय क्रिकेटर रिचा घोष (Richa Ghosh) ने नया इतिहास बना दिया. रिचा घोष पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने करोड़ों रुपए बरसाए. रिचा को बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रुपए में अपना बनाया. रिचा उन भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हुईं जिन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली. उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा.

 

खरीदना चाहती हैं फ्लैट
रिचा घोष ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 30 रन बनाए थे. रिचा अंडर 19 महिला टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 29 जनवरी को इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया. ऐसे में रिचा ने नीलामी से पहले बड़ा बयान दिया था और खुलासा किया था कि अगर उन्हें बड़ी रकम मिलेगी तो वो क्या करेंगी.

 

पिता करते हैं अंपायरिंग
रिचा ने कहा कि, मेरे माता- पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं. मैं टीम की कमान संभालना चाहती हूं और भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतना चाहती हूं. मैं कोलकाता में फ्लैट खरीदना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे माता पिता अपनी जिंदगी में अच्छे से रहें. मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगी एंजॉय करें. उन्होंने मेरे लिए काफी संघर्ष किया है. मेरे पिता आज भी अंपायरिंग करते हैं. नीलामी के बाद मुझे यकीन है कि वो मैं उनसे और ज्यादा मेहनत नहीं करवाऊंगी.

 

बता दें कि रिचा ने 4 साल की उम्र में ही बल्ला थाम लिया था. रिचा को सफलता उनके पिता के चलते मिली. रिचा के पिता मनबेंद्र घोष ने वादा किया है कि वो अपनी बेटी के लिए suv खरीदेंगे जब वो साउथ अफ्रीका से वापस वतन लौटेंगी.

 

नीलामी से पहले रिचा के पिता ने कहा था कि, मैं रिचा पर दबाव नहीं बनाना चाहता था. कुछ अच्छा ही होगा. राज्य लेवल के खिलाड़ी भी बड़े स्टेज पर खेल सकते हैं. उन्हें भी वित्तीय सपोर्ट मिलेगा. महिला प्रीमियर लीग देखने के बाद कई युवा लड़कियां क्रिकेट खेलना शुरू करेंगी.बता दें कि रिचा ने साल 2020 में डेब्यू किया था. रिचा ने तब से लेकर अब तक 31 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 135 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन ठोके हैं. उन्होंने 11 वनडे में 311 रन बनाए हैं.