कौन हैं दो साल के अंदर फ्रेंचाइज क्रिकेट में 7वां फाइनल गंवाने वाली गेंदबाज? दिल्‍ली कैपिटलस में तीन बार टूटा दिल

ऑस्‍ट्रेलिया की धाकड़ गेंदबाज जेस जोनासन को एक बार फिर फ्रेंचाइज क्रिकेट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

किरण सिंह

किरण सिंह

जेस जोनासन
1/7

ऑस्‍ट्रेलिया की धाकड़ गेंदबाज जेस जोनासन को एक बार फिर फ्रेंचाइज क्रिकेट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 

जेस जोनासन
2/7

वह विमेंस प्रीमियर लीग 2025  में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा थीं, जहां दिल्‍ली को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 
 

जोनासन
3/7

जोनासन ने अपना 7वां फ्रेंचाइज क्रिकेट फाइनल गंवाया दिया. 2023 से फाइनल में उनकी हार का सिलसिला जारी है. 

जोनासन
4/7

इससे पहले जोनासन साल 2023 और 2024 में भी दिल्‍ली  कैपिटल्‍स की तरफ से महिला प्रीमियर लीग का फाइनल खेली थी. 2023 में दिल्‍ली को मुंबई ने और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था. 

महिला बिग बैश लीग
5/7

इससे पहले साल 2023 में उन्‍होंने महिला बिग बैश लीग का फाइनल गंवाया दिया था. वह ब्रिस्‍बेन हीट की कप्‍तान थीं. उनकी टीम को  फाइनल में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने हराया था. 2024 फाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स ने उनकी टीम को हराया. 

जोनासन
6/7

साल 2024 में जोनासन को कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में भी  हार का सामना करना पड़ा. उनकी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को फाइनल में बारबाडोस रॉयल्‍स ने हराया था. 

 जोनासन
7/7

द हंड्रेड 2024 के फाइनल में जोनासन की वेल्‍श फायर टीम रनरअप रही थी. लंदन स्पिरिट ने उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.